Jasmine Roy Makeup Look: टेलीविजन एक्ट्रेस जैस्मीन रॉय अपनी एक्टिंग के साथ ही खूबसूरती से भी सभी को इंप्रेस कर देती हैं। टीवी शो भोला महेश्वर से घर-घर में पहचान पाने वाली इस एक्ट्रेस की आंखें मानों बातें करती हैं। यही कारण है कि जैस्मीन अपने आई मेकअप पर खास ध्यान देती हैं। उनका आई मेकअप ऐसा है, जिसे हर एक महिला और युवती आसानी से फॉलो कर सकती हैं। अगर आप भी अपने लुक को इंप्रेसिव और गॉर्जियस बनाना चाहती हैं तो जैस्मीन रॉय का आई मेकअप आप ट्राई कर सकती हैं।
बोल्ड काजल लुक
बंगाली मेकअप लुक में आंखों पर खास ध्यान दिया जाता है। वैसे भी कजरारी आंखें आपके लुक को बदल देती हैं। ऐसे में आप भी जैस्मीन रॉय की तरह बंगाली स्टाइल में बोल्ड काजल लुक अपनी आई मेकअप के लिए चुन सकती हैं। आंखों के नीचे गहरा काजल लगाएं और आई लाइनर डार्क ब्राउन कलर का लगाएं। प्रॉपर लुक पाने के लिए काजल को किसी इयर बर्ड की मदद से थोड़ा सा ईवन कर लें। और आपको आसानी से मिल जाएगा यह बोल्ड बंगाली आई मेकअप लुक। खास बात यह है कि यह आई मेकअप हर उम्र की महिला पर अच्छा लगेगा।
नेचुरल आई मेकअप
जैस्मीन आंखों पर नेचुरल आई मेकअप करना पसंद करती हैं। सिंपल सा काजल और पलकों पर ढेर सारा मस्कारा लगाकर आप भी इस खूबसूरत एक्ट्रेस की तरह नेचुरल आई मेकअप कर सकती हैं। मस्कारा लगाकर पलकों को वैल्यूम मिलती है, जिससे आपके लुक में चार चांद लग सकते हैं। इन दिनों यह आई मेकअप लुक काफी ट्रेंडिंग भी है। इसे करके आप एलिगेंट लुक पा सकती हैं। ध्यान रखें अपनी आइब्रो को पेंसिल से शेप करना न भूलें।
विंग आईलाइनर
विंग आई लाइनर इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इससे आंखें काफी बड़ी नजर आती हैं। जैस्मीन ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए विंग आईलाइनर लगाया है। आंखों को बड़ा दिखाने के लिए उन्होंने काजल की जगह ब्लैक ग्रे शेड के आईशैडो से आंखों के नीचे एक क्रीज क्रिएट की है। इससे उन्हें नेचुरल लुक भी मिल रहा है और आई मेकअप डार्क भी नहीं लग रहा।
न्यूड आई मेकअप
अगर आप लुक को सिंपल लेकिन इंप्रेसिव रखना चाहती हैं तो यह आई मेकअप आपके लिए बेस्ट है। आप जैस्मीन का यह न्यूड आई मेकअप लुक चुन सकती हैं। इसमें न ही काजल का यूज होता है और न ही आई लाइनर का। इसके लिए आपको चाहिए ब्राउन कलर का आई लाइनर या फिर आईशैडो। आप इनकी मदद से आंखों पर काजल और लाइनर लुक क्रिएट करें। आंखों को बड़ा दिखाने के लिए मस्कारा का यूज करें। इससे आपकी आंखों पर मेकअप भी नजर नहीं आएगा, पर आंखें बड़ी नजर आएंगी।
स्मोकी आई मेकअप
स्मोकी आई मेकअप इन दिनों काफी ट्रेंड में है और अगर आप भी बोल्ड आई मेकअप की शौकीन हैं तो आप इसे जरूर अपना सकती हैं। इसमें डार्क आईशैडो, काजल और लाइनर से आंखों का मेकअप किया जाता है। पलकों को वॉल्यूम देने के लिए मस्कारा के कम से कम दो से तीन कोट आप जरूर लगाएं। यह आई मेकअप न सिर्फ आप वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं। बल्कि ट्रेडिशनल वियर के साथ भी यह काफी अच्छा लगता है।
