Hindi kids story

Hindi kids story: पुराने समय की बात है, चूहे बिल्ली के कारण बहुत परेशान थे। बिल्ली कहीं से भी आ जाती थी और दावँ लगाकर उन्हें मारकर खा जाती थी । चूहों को उसका पता ही नहीं चल पाता था । इस समस्या के समाधान के लिए आखिरकार चूहों ने एक बड़ी सभा बुलवाई, जिसमें इस समस्या को लेकर खूब विचार हुआ । आखिर एक नौजवान चूहे ने खड़े होकर कहा, “मेरे पास एक सुझाव है । अगर उस पर अमल किया जाए, तो बिल्ली के हमले से हम शर्तिया बच जाएँगे ।” “वह क्या ?” सभी चूहों ने एक साथ पूछा। इस पर नौजवान चूहे ने कहा, “हम बिल्ली के गले में एक घंटी बाँध देंगे। इससे बिल्ली, जब भी इधर-से- उधर जाएगी या हमारे पास आएगी, हमें पहले ही इसका पता चल जाएगा।”

aesop ki kahani

यह विचार सबको इतना पसंद आया कि सभा में देर तक तालियाँ बजती रहीं । सबने इसे मान लिया, पर तभी एक बूढ़े चूहे ने खड़े होकर कहा, “हाँ सचमुच, यह सुझाव कमाल का है । इससे बिल्ली का खौफ हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा, पर मैं बस एक छोटा-सा सवाल आप लोगों से पूछना चाहता हूँ । कृपया बताएँ कि बिल्ली के गले में वह घंटी आप लोगों में से कौन बाँधेगा ?” सवाल सुनकर सारे चूहे चौंके इसलिए कि इस बात पर तो उन्होंने सोचा ही नहीं था। कुछ देर में ही इधर-उधर देखते हुए वे झटपट भाग गए। सभा में अब एकदम सन्नाटा था।

सीख : बड़ी-बड़ी बातें कहना आसान है, पर उन्हें जीवन में उतारना मुश्किल है।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…