त्यौहार के मौसम टमाटर से पाएं चमकती बेदाग त्वचा: Tomato Skin Care
Tomato Skin Care

टमाटर से पाए चमकती दमकती बेदाग त्वचा, टमाटर से होते हैं त्वचा को कई फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि टमाटर के उपयोग से त्वचा को कई सारे फायदे होते हैं और कुछ ही दिनों में एक ऐसी त्वचा प्राप्त कर लेंगे, जिसे देखकर हर कोई आप का दीवाना हो जाएगा।

Tomato Skin Care: अगर कोई अपनी त्वचा को बेदाग और सुंदर बनाने के लिए काफी प्रयत्न करते हैं और इसके लिए भी बाजार में उपलब्ध काफी चीजों का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि हमारे घर में ही काफी ऐसी चीजें मौजूद होती है जिनका उपयोग करके त्वचा को प्राकृतिक रूप से हेल्दी, ग्लोइंग, बेदाग और सुंदर बना सकते हैं। टमाटर एक ऐसी ही चीज है जिसके उपयोग से हम हमारी त्वचा को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि त्यौहार के इस मौसम में टमाटर के उपयोग से त्वचा को बेदाग कैसे बनाएं।

1. स्किन लाइनर :

Tomato Skin Care
Tomato Skin Care-Skin Liner

 टमाटर का उपयोग स्किन लाइनर के रूप में भी किया जाता है। अपनी  सुखी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए आप टमाटर का उपयोग कर सकते हैं। जिसमें आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और एक चम्मच मिंट का उपयोग कर सकते हैं। इसको अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़े और इसको सूखने के लिए छोड़ दे। बाद में आप इसे धो ले कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा काफी सुंदर हो जायेगी।

2. एंटी एजिंग पेस्ट बनाने में

Tomato Skin Care-anti aging paste

टमाटर का उपयोग डल, मुरझाई हुई त्वचा को फिर से हेल्दी बनाने के लिए किया जाता है। टमाटर में एंटी एजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जिसके उपयोग से हमारी त्वचा टाइट, ग्लोइंग और दाग धब्बों रहित हो जाती है। टमाटर के आधे कटे हुए भाग को आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं या फिर इसके पल्प को अन्य चीजों के साथ मिलाकर आप एक फेस पैक बना सकते हैं। जिसका उपयोग आप एक दिन छोड़कर एक दिन कर सकते हैं।

3. ऑइली स्किन का इलाज

Tomato Skin Care for oily skin

अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो भी आप इसका इलाज टमाटर के उपयोग से कर सकते हैं। आपको इसके लिए टमाटर के आधे कटे हुए भाग को अपने चेहरे पर रगड़ना होगा और 5 से 7 मिनट के लिए इसे सुखाना होगा और बाद में हल्के गुनगुने पानी से आप अपने चेहरे धो ले। आप देखेंगे कि आपकी त्वचा ऑइली नही रही।

4. सनबर्न को लेकर न होए परेशान

sun burn
sun burn

टमाटर एक ऐसा फल है जिसमें विटामिन ए और विटामिन सी दोनों पाए जाते हैं जो कि हमारी त्वचा के लिए काफी अच्छे होते हैं। इसके उपयोग से हमारी त्वचा काफी सुंदर और फेयर हो जाती है। साथ ही दाग धब्बे भी काफी कम हो जाते हैं। सनबर्न के इलाज के रूप में भी टमाटर और बटर्मिल्क के पेस्ट का उपयोग किया जाता है। आप इसे लगाकर 15 से 20 मिनट बाद में धो ले। आपको कुछ ही दिनों में काफी अच्छा परिणाम मिलेगा।

5. चेहरे को दे प्राकृतिक सुंदरता

Natural glow
Natural glow

 मुंहासे, ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस व प्रदूषण आदि की वजह से आपके चेहरे के पोर्स बड़े हो सकते हैं, जिससे गंदगी आपकी स्किन के अंदर जा सकती है और आपकी स्किन डल पड़ सकती है। ऐसे में टमाटर में मौजूद विटामिन-सी रोमछिद्रों को छोटा करने में मदद कर सकता है।

Leave a comment