दुबले पतले शरीर को मोटा करने के लिए करें डाइट में ये 5 बदलाव: Weight Gain Diet
Weight Gain Diet

Weight Gain Diet: जितने लोग अपने मोटापे से परेशान रहते हैं उतने लोग अपने दुबलेपन से भी परेशान रहते हैं। जिस प्रकार वजन का कम करना मुश्किल है उसी तरह वजन बढ़ाना भी उतना ही मुश्किल है। आम तौर पर केवल वजन कम करने के बारे में बात की जाती है और जो लोग थोड़े पतले होते हैं उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाता लेकिन ओवर वेट और अंडर वेट होना दोनों ही स्थिति सेहत के लिए हानिकारक होती हैं। जरूरत से कम वजन होना भी आपकी शारीरिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है और कई बीमारियों का रिस्क बढ़ा सकता है। इसलिए हेल्दी वजन बनाए रखना जरूरी होता है। आइए जान लेते हैं वजन बढ़ाने की कुछ टिप्स के बारे में।

केले का सेवन करें 

Weight Gain Diet
केले का सेवन करें

केला वजन बढ़ाने में लाभदायक माना जाता है। अगर केले का सेवन दूध के साथ किया जाए तो आपको वजन बढ़ाने में मदद मिल सकती है। केला कैल्शियम, पोटेशियम और विटामिन बी 12 का अच्छा स्रोत होता है। इसका सेवन करने से आपको शरीर में एनर्जी भी महसूस होती है और आपको वर्क आउट करते समय थकान महसूस नहीं होगी। दूध की बजाए आप दही के साथ भी केले का सेवन कर सकते हैं। रोजाना 3 से 4 केले खाने अपनी डाइट में शामिल कर लें। 

ड्राई फ्रूट्स

dry fruits
Weight Gain Diet-dry fruits for good health

ड्राई फ्रूट हेल्दी फैट का स्रोत होते हैं जो हेल्दी रूप से वजन बढ़ाने में मदद करते हैं। इनमें कैलोरीज़ की मात्रा भी ज्यादा होती है इसलिए रोजाना कुछ बादाम, काजू और अखरोट जैसे नट्स को पानी में भिगो कर अगले दिन दूध के साथ इनका सेवन कर सकते हैं। अगर आप उबालते समय दूध में ही इनको डाल देते हैं तो आपको वजन बढ़ाने में और भी लाभ मिल सकता है। बादाम पीस कर खाने से भी वजन बढ़ने में मदद मिलती है।

दूध और शहद

Honey And Milk
Weight Gain Diet-Honey And Milk

शहद का सेवन करना भी दुबले पतले लोगों के लिए काफी लाभदायक हो सकता है। शहद को दूध के साथ मिला कर पीने से वजन बढ़ाने में सहायता मिलती है। शहद में पौष्टिक तत्त्व भी होते हैं। सबसे पहले आपको दूध उबालना है और थोड़ी देर के बाद उबलते हुए दूध में 3 से 4 चम्मच शहद के मिला दें और इसको रात में सोने से पहले रोजाना पिएं। इससे वजन बढ़ने के साथ साथ आप की इम्यूनिटी भी तेज होती है।

घी और गुड

Ghee and Jaggery
Ghee and Jaggery

अगर आपके घर में दादी या फिर नानी हैं या आप गांव में रहते हैं तो इस तरह के देसी नुस्खे काफी सुनने को मिलते होंगे। यह नुस्खे काफी कामगार होते हैं और वजन बढ़ने में काफी मदद मिलती है। अगर आप रात को सोने से पहले दूध पीने के साथ गुड खा लेते हैं तो आपको वजन बढाने में मदद मिलती है। इससे पाचन तंत्र भी अच्छे से काम करता है और आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। 

जौ का सेवन करें

Barley

वजन बढ़ाने के लिए जौ भी काफी लाभदायक हो सकती हैं। वजन बढ़ाने के लिए आपको जौ को भिगो कर रख देना चाहिए। इन्हें कूट कर छिल ले। जौ को दूध में मिला कर उबाल कर इनकी खीर बना कर खाई जा सकती है। यह खाने में भी स्वादिष्ट लगेगी और आपको इसका सेवन करने से काफी लाभ भी मिलते हैं। दुबले पतले लोगों को हेल्दी रूप से वजन बढ़ाने के लिए जौ का सेवन करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें | च्यवनप्राश को खाने के फायदे

वजन बढ़ाने के साथ साथ इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप हेल्दी तरीको का प्रयोग करके ही वजन बढ़ा रहे हों नहीं तो शरीर अन हेल्दी बन जायेगा।

यदि आप किसी विशेष स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं या वजन बढ़ाने के लिए नई डाइट या एक्सरसाइज़ प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

FAQ | क्या आप जानते हैं

 क्या वजन बढ़ाने के लिए कुछ आसान तरीके हैं?

हां, वजन बढ़ाने के लिए कुछ आसान तरीके हैं जैसे कि अपने आहार में उच्च कैलोरी वाले भोजन को शामिल करना, बार-बार खाने की वजह से अपनी भोजन मात्रा को बढ़ाना, भारी वजन के बजाय अधिक संख्या में महसूस होने वाले आहार चुनना और वजन बढ़ाने के लिए योग और व्यायाम करना।

क्या वजन बढ़ाने के लिए सही आहार चुनना महत्वपूर्ण है?

हां, सही आहार चुनना वजन बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। आपको उच्च कैलोरी वाले भोजन, प्रोटीन युक्त आहार, सेहतमंद तेल, नट्स, और ड्राई फ्रूट्स जैसे आहार को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। आप खाने में दूध, बनाना, मक्खन, दाल, चावल, राजमा, पनीर और मछली जैसे पोषक तत्व युक्त खाद्य पदार्थ शामिल कर सकते हैं।

वजन बढ़ाने के लिए व्यायाम करना फायदेमंद है?

हां, व्यायाम करना वजन बढ़ाने के लिए फायदेमंद है। यह मांसपेशियों को बढ़ाने, शरीर को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। वजन बढ़ाने के लिए व्यायाम के लिए आप वजन उठाने, मशीनों पर व्यायाम करने, और योग और पावर लिफ्टिंग जैसे व्यायाम को चुन सकते हैं।

वजन बढ़ाने के लिए कितना समय लगता है?

वजन बढ़ाने के लिए समय व्यक्ति के अनुसार भिन्न हो सकता है। वजन बढ़ाने की प्रक्रिया धीरे-धीरे होती है और समय लग सकता है। 

वजन बढ़ाने में सभी के लिए एक ही तरीका काम करता है?

नहीं, वजन बढ़ाने में सभी के लिए एक ही तरीका काम नहीं करता। व्यक्ति के शारीरिक अवस्था के अनुसार वजन बढ़ाने के लिए विभिन्न तरीके हो सकते हैं। आपको अपने लक्ष्य के अनुसार वजन बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ सलाह लेनी चाहिए।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...