वजन घटाने के लिए आज ही अपना लें ये आदतें: Weight Loss Habits
Weight Loss Habits

Weight Gain Tips: बहुत से लोग अपने बढ़े हुए पेट और वजन को लेकर परेशान रहते हैं, वहीं दूसरी तरह कई लोग ऐसे हैं, जो अपने दुबले-पतले शरीर से परेशान रहते हैं। एक दुबला-पतला शरीर बहुत से लोगों के लिए एक समस्या है। हर कोई फिट दिखने का सपना देखता है। हर कोई एक परफेक्ट बॉडी बनाना चाहता है, लेकिन गलत खानपान, आहार में पोषक तत्वों का कमी और कुछ बीमारियों के चलते शरीर दुबला-पतला रह जाता है।

अगर आप भी अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। इनकी मदद से आप भी एक तंदुरुस्त और सुडौल शरीर का चाहत को पूरा कर सकते हैं। आइए जानें वजन बढ़ाने के कुछ रामबाण नुस्खों के बारे में-

वजन बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करें

Weight Gain
Healthy Diet

वजन बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करना बहुत ही जरूरी है। अगर आप तेजी से हेल्दी वेट गेन करना चाहते हैं, तो आपको विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर चीजें खानी चाहिए। इसके लिए बैलेंस डाइट लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। वजन बढ़ाने के लिए आप अपनी डाइट में फुल फैट दूध और दही शामिल कर सकते हैं।

अच्छी नींद लेना है जरूरी

Sleeping
Sleeping Dose

वजन बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपका स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में पर्याप्त नींद जरूर लें। इसके बिना आपकी वेट गेन जर्नी अधूरी है। सही नींद ना लेने के चलते वजन घटने लगता है। अच्छी नींद लेने से मांसपेशियों का विकास होता है और वजन बढ़ाने में मदद मिलती है। बता दें फिट और हेल्दी रहने के लिए आपको रोजाना 7-8 घंटे की क्वालिटी स्लीप जरूर लेनी चाहिए।

योग और एक्सरसाइज करें जरूर

yoga
योग और एक्सरसाइज

योग और एक्सरसाइज का अभ्यास करने से मसल्स के निर्माण और विकास में मदद मिलती है। अगर आप नियमित तौर पर एक्सरसाइज और योग का अभ्यास करते हैं, तो इससे आपको हेल्दी वेट गेन करने में मदद मिलती है। दरअसल योग और एक्सरसाइज करने से भूख बढ़ती है, जिसे आप सही से खा पाते हैं और आपको वजन बढ़ाने में मदद मिलती है।

किशमिश और दूध का करें सेवन

अगर लोग आपको आपके दुबलेपन को लेकर चिढ़ाते हैं, तो इस समस्या से बचने के लिए आपको डाइट में किशमिश और दूध को शामिल करना चाहिए। किशमिश में कैलोरी की अधिक मात्रा होती है। इसे खाने से वजन बढ़ता है। रोजाना एक गिलास गुनगुने दूध के साथ 15 किशमिश का सेवन करें। इससे आपको बहुत जल्द असर दिखेगा।

शहद और दूध का करें सेवन

शहद औऱ दूध
milk and honey

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो दूध के साथ शहद का सेवन करने से तेजी से वजन बढ़ाने में मदद मिलती है। रोजाना रात को सोने से पहले गरम दूध में 2 चम्मच शहद मिलाकर पिएं। इससे आपको बहुत जल्द फर्क नजर आएगा।

दही के साथ करें केले का सेवन

दही खाएं
curd for weight gain

दही के साथ केले का सेवन करने से आपको सुडौल और तंदुरुस्त शरीर का सपना पूरा करने में मदद मिलेगी। केला और दही मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के साथ-साथ आपका वजन बढ़ाने में भी उपयोगी हैं।

ये भी पढ़ें – कहीं आपका बच्चा एंजायटी का शिकार तो नहीं, ऐसे पहचानें और करें मद

अब आप भी इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर अपने दुबले-पतले शरीर को सुडौल और तंदुरुस्त बना सकते हैं। इसके बाद आप अपनी पसंद की हर ड्रेस पहन सकेंगी। इसके बाद लोग आपके शरीर का मजाक भी नहीं बनाएंगे।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment