वेजाइना से आती है बदबू, कहीं आपका खाना तो नहीं है जिम्‍मेदार: Vagina Smell Reason
Vagina Smell Reason Credit: Istock

Vagina Smell Reason हर बॉडी में एक अलग प्रकार की खुशबू और बदबू होती है। खासकर महिलाओं की वेजाइना की गंध हर दिन अलग होती है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे पीरियड्स और अनहाइजीन। कई बार वेजाइना में होने वाले संक्रमण की वजह से भी बदबू की समस्‍या बढ़ सकती है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आपकी वेजाइना से बदबू आने का एक कारण अपका खाना भी हो सकता है। ये आश्‍चर्य की बात है लेकिन सच है, कि वेजाइना की बदबू और आहार का गहरा संबंध होता है। आप जो खाते हैं उसकी वजह से मुंह से ही नहीं बल्कि वेजाइना से भी बदबू आती है। आखिर ऐसा क्‍यों होता है और कौन से खाद्य पदार्थ इसके लिए जिम्‍मेदार हैं चलिए जानते हैं।

वेजाइना में बदबू के कारण

Vagina Smell Reason
Reasons for bad smell in vagina

ऐसे कई कारण हैं जो आपकी वेजाइना की गंध में बदलाव ला सकते हैं, जिसमें पसीना, खराब स्‍वास्‍थ्‍य, मेडिकल स्थिति जैसे बैक्‍टीरियल वेजिनोसिस और ट्राइकोमोनिएसिस शामिल हैं। लेकिन कई बार हमारे द्वारा खाए जाने वाला खाना भी बदबू के लिए जिम्‍मेदार हो सकता है।

खाना और वेजाइनल बदबू

आप जो खाते हैं उसका आपकी वेजाइना से आने वाली गंध पर सीधा असर पड़ सकता है। यदि आप प्‍याज और लहसुन जैसे तेज महक वाले खाद्य पदार्थ खाते हैं, तो इससे वेजाइना से तीखी महक आ सकती है। इसके विपरीत यदि आप पाइनएप्‍पल या आम का सेवन करते हैं तो वेजाइना से बेहतर गंध आने की उम्‍मीद की जा सकती है।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

ऐसा क्‍यों होता है

बैक्‍टीरियल इम्‍बैलेंस होने पर आपकी वेजाइना से एक अलग प्रकार की गंध विकसित होती है। हम जो खाते हैं वो वेजाइना के सामान्‍य एसेडिक बैलेंस को बाधित करता है, जिस वजह से वेजाइना में गंध का विकास होता है। ये समस्‍या सेक्‍स और इंफेक्‍शन के कारण भी विकसित हो सकती है। 

ये गंध कब तक रहती है

सामान्‍य मामलों में ये गंध 48 घंटों के अंदर वापस सामान्‍य हो जानी चाहिए। इस समस्‍या से निजात पाने के लिए आप ढेर सारा पानी पी सकते हैं ताकि यूरिन के माध्‍यम से विषैले पदार्थों को बाहर निकाला जा सके। यदि गंध 72 घंटों से अधिक बनी रहती है, तो आपको चिकित्‍सक से संपर्क करना चाहिए। ये किसी गंभीर समस्‍या या संक्रमण के लक्षण भी हो सकते हैं।

वेजाइना को कैसे बनाएं खुशबूदार

वेजाइना में बदबू के कारण
How to make vagina smelly

वेजाइना एक सेल्‍स-क्‍लीनिंग ऑर्गन है। आप इसकी प्राकृतिक गंध से छुटकारा नहीं पा सकते हैं, लेकिन आपको यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी वेजाइना को साफ रखने की आवश्‍यकता है। वेजाइना को खुशबूदार बनाने के लिए ये तरीके अपना सकते हैं।

– वेजाइना को नियमित रूप से धोएं ताकि आप संक्रमण को दूर कर सकें।

– जलन से बचने के लिए सूती और हवादार अंडरवियर पहनें।

– नियमित रूप से टाइट फिटिंग वाली पैंट पहनने से बचें क्‍योंकि वेजाइना स्‍वाभाविक रूप से नमी छोड़ती है। यदि किसी कारण से नमी नहीं निकल पाती, तो बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन हो सकता है।

– वेजाइना को वॉश करने के लिए सेंटेड वॉश का प्रयोग न करें। क्योंकि ये वेजाइना में मौजूद अच्‍छे बैक्‍टीरिया को समाप्‍त कर देता है और पीएच बैलेंस को बाधित करता है।