हार्ट एक्सप्लोडिंग के यह हो सकते हैं 4 कारण, जानना न भूलें इसका कारणों के बारे में
हार्ट एक्सप्लोडिंग एक दुर्लभ समस्या है लेकिन यह गंभीर हो सकती है। इस बीमारी का उपचार इसके कारणों के आधार पर किया जाता है।
Heart exploding Reason: कुछ कंडिशंस के कारण हमारा हृदय यानी हार्ट सामान्य से अधिक तेज धड़क रहा होता है, सीने में दर्द होता है और ऐसा भी महसूस हो सकता है जैसे हार्ट फट जाएगा। इसे हार्ट एक्सप्लोडिंग कहा जाता है। असल में हार्ट एक्सप्लोडिंग संभव नहीं है, लेकिन कुछ कंडिशंस में इस अंग की वॉल्स फट सकती हैं। इस दौरान हो रही समस्याओं के कारण ऐसा लगता है कि हार्ट एक्सप्लोडिंग हो रही है। अधिकतर लोग इस परेशानी को हार्ट अटैक या सड़न कार्डियक अरेस्ट समझ लेते हैं। हार्ट एक्सप्लोडिंग के कई कारण हो सकते हैं। जानिए इसके कारणों के बारे में।
Also read: जानिए क्यों कम उम्र में लोग बन रहे हैं हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के शिकार?: Heart Attack Reason
मायकार्डियल रप्चर
मायकार्डियल रप्चर की समस्या लोगों में एक्यूट मायोकार्डियल इंफ्रेक्शन के साथ होती है, जो हार्ट अटैक के लिए इस्तेमाल होने वाली मेडिकल टर्म है। यह बीमारी अधिकतर बुजुर्गों में होती है। मायकार्डियल रप्चर एक दुर्लभ समस्या है, लेकिन यह जानलेवा हो सकती है। इसके निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:

- छाती में दर्द
- हाथों और पैरों का ठंडा होना
- हार्टबीट का बढ़ना
- सांस तेज होना
- त्वचा का पीलापन
एहलर्स डैनलोस सिंड्रोम
एहलर्स डैनलोस सिंड्रोम वो कंडिशन है, जिसके कारण शरीर के कनेक्टिव टिश्यू पतले और भंगुर हो जाते हैं। इसके कारण यह ऑर्गन्स और टिश्यूज (जिसमें हार्ट भी शामिल है) में समस्या का कारण बन सकते हैं। एहलर्स डैनलोस सिंड्रोम के कारण भी हार्ट एक्सप्लोड हो सकता है। इसलिए इस समस्या से पीड़ित लोगों को नियमित रूप से अपना चेकअप कराना चाहिए।
हार्ट ट्रॉमा इंजरी
किसी अन्य परेशानी या डैमेज के कारण हार्ट को समस्या हो सकती है। इन स्थितियों में भी ऐसा महसूस हो सकता है जैसे हार्ट एक्सप्लोड हो रहा है। लेकिन, ऐसा होना बहुत दुर्लभ है और यह केवल तभी होता है जब कोई गंभीर एक्सीडेंट हुआ हो। अगर किसी के छाती में कुछ तेजी से लगा हो या किसी तरह का एक्सप्लोडिंग सेंसेशन का अनुभव हो, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए। हार्ट एक्सप्लोडिंग से बचाव संभव है। लेकिन, बचाव के लिए तुरंत मेडिकल हेल्प मिलनी जरूरी है।
पैनिक अटैक
पैनिक अटैक के कारण भी हार्ट एक्सप्लोडिंग जैसी समस्या हो सकती है। इसमें भी रोगी को ऐसा लगता है कि उनका हार्ट तेजी से धड़क रहा है और फटने वाला है। पैनिक अटैक का कारण चिंता या तनाव आदि को माना जाता है। इस स्थिति में भी डॉक्टर की सलाह और मेडिकल हेल्प लेनी जरूरी है। यह तो इस रोग के कारण। इसके लक्षणों के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है।

हार्ट एक्सप्लोडिंग के लक्षण
आमतौर पर हार्ट एक्सप्लोडिंग के निम्नलिखित लक्षण नजर आ सकते हैं:
- छाती में दर्द
- कार्डियोजेनिक शॉक
- कार्डियक अरेस्ट
- हार्ट फेलियर
- पल्मोनरी एडेमा या रेस्पिरेटरी फेलियर
- कार्डियक टैम्पोनेड

हार्ट एक्सप्लोडिंग से पीड़ित व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है जैसे उसको हार्टबीट बहुत तेजी से बढ़ रही है और दिल फटने वाला है। इस समस्या के सही निदान के लिए कई टेस्ट कराने की सलाह दी जा सकती है जैसे कार्डियक एमआरआई, ट्रांसोफेजियल इकोकार्डियोग्राम आदि। इसके कारणों के अनुसार ही इसका उपचार संभव है। हालांकि, यह प्रॉब्लम होना दुर्लभ है और इसका सर्वाइवल रेट भी कम है। ऐसे में, डॉक्टर की सलाह और नियमित चेकअप कराना जरूरी है।
