प्रेग्‍नेंसी में बदल गया है मुंह का स्‍वाद और आती है तेज स्‍मेल? जानें कारण: Smell In Pregnancy
Smell In Pregnancy

Smell In Pregnancy: प्रेग्‍नेंसी एक ऐसा वक्त है, जब एक महिला को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी का वक्त बहुत ही नाजुक और मुश्किल होता है। इस दौरान सेहत का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं।

यह भी देखें-लोहे की कड़ाही में भूल से भी ना बनाएं ये चीजें, हो सकता है भारी नुकसान: Iron Kadai Effects

शरीर के साथ-साथ इस वक्त में गर्भवती के मुंह के स्वाद और नाक सूंधने की क्षमता में भी कई तरह के बदलाव आते हैं। आपने अक्सर प्रेग्नेंट महिलाओं को ये कहते सुना होगा कि उन्हें खाने का स्वाद अच्छा नहीं लग रहा है और उन्हें कई खाने की चीजों से स्मेल आने लगती है। जिसकी वजह से उन्हें उल्टी करने की इच्छा होती है।

आपको सुनकर हैरानी हो सकती है कि आपकी नाक आपको आपको आपके प्रेग्नेंट होने की जानकारी दे सकती है। प्रेग्‍नेंसी में स्‍मेल बहुत तेज हो जाती है। ऐसे वक्त में स्वाद और स्‍मेल में बदलाव भी आता है। क्या आपने कभी सोचा है कि प्रेग्‍नेंसी में महिलाओं का मुंह का स्वाद क्‍यों बदल जाता है और तेज स्‍मेल क्‍यों आती है? आइए आज हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

प्रेग्‍नेंसी में क्यों आता है स्‍वाद में बदलाव

Smell In Pregnancy
Why there is a change in taste during pregnancy

अक्सर देखा गया है कि प्रेग्नेंट महिलाओं के मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है। कुछ भी खाने से मेटैलिक टेस्ट यानी कड़वापन महसूस होता है। गर्भवती के साथ होने वाली इस समस्या को डिस्गेशिया कहा जाता है।

अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि प्रेग्नेंसी में मुंह का स्वाद खराब क्यों होता है, तो आपको बता दें कि ये बदलाव आमतौर पर प्रेग्‍नेंसी के दौरान हार्मोनल परिवर्तनों के कारण होते हैं। इस दौरान मुंह में ब्‍लड का फ्लो बढ़ जाता है, जिससे स्वाद खराब हो जाता है।

मेटैलिक टेस्ट को कंट्रोल करने के टिप्‍स

Tips to Control Metallic Taste
Tips to Control Metallic Taste

अगर आप भी प्रेग्नेंसी में मुंह के कड़वेपन से परेशान हो गई हैं, तो आप कुछ टिप्स से इस समस्या से राहत पा सकते हैं। ऐसे में आप कैंडी खा सकते हैं। आंवला, संतरे या अदरक की कैंडी प्रेग्‍नेंसी के दौरान स्वाद को सही रखने में मदद करती है। इसके अलावा आप कई और तरीके अपना सकती हैं।

  • सिरका मेटैलिक स्‍वाद को ठीक करने में मदद कर सकता है। ऐसे में अचार भी आपके स्वाद को ठीक करने में मदद कर सकता है।
  • प्रेग्नेंसी में मुंह के स्वाद ठीक करने के लिए आपको पाइनएप्‍पल, कीवी और संतरे जैसे खट्टे फलों का सेवन करना चाहिए।
  • इस समस्या से राहत पाने के लिए आपको अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही आप नींबू पानी का भी सेवन कर सकती हैं।

प्रेग्‍नेंसी में क्यों आता है स्‍मेल में बदलाव

morning sickness
Why there is a change in smell in pregnancy

प्रेग्‍नेंसी में महिलाएं स्‍मेल को लेकर ज्‍यादा सेंसेटिव हो जाती हैं। इसके पीछे भी एक वजह है कि जब महिला प्रेग्‍नेंट होती है, तब उनके नाक के मार्ग में ब्‍लड की आपूर्ति बढ़ जाती है। ऐसे में उनके लिए स्मेल के लिए को पहचानना बहुत ही आसान हो जाता है।

इस दौरान फिर कई प्रेग्‍नेंट महिलाओं को कुछ खास तरह की स्‍मेल से घृणा होने लगती हैं, जो पहले उन्हें अच्छी लगती थीं। इस कंडीशन को हाइपरोस्मिया कहा जाता है। ऐसे में स्मेल के ज्यादा फील होने का कारण हार्मोन लेवल में बदलाव भी है। ये डिलीवरी के बाद कम हो जाती है।