Story in Hindi: “अलीशा देखा है तुमने यूट्यूब चैनल पर कितनी कमाई है?”
“क्या बोल रही है तू यार?”
“सच तो कह रही हूं।ये सब पढ़ना वढ़ना छोड़़।
एक बार यूट्यूब वीडियो बनाना सीख लो।
देखना कितने पैसे कमाने लगोगी पता भी नहीं चलेगा?”
“क्या…!!”अलीशा की आँखें आश्चर्य से फैल गई।
“हाँ,ये दस से पांच वाली नौकरी कर कितना कमा लोगी भला?”
अपनी जिगरी सखी मनीषा की बात सुनकर अलीशा उत्सुकता से भर गई।
“मनीषा यह तो क्या बोल रही है? दिखा मुझे,आखिर यह सब कैसे होता है?
कैसे मैं अपना यूट्यूब चैनल बनाऊं?और पोस्ट,वो कैसे किया जाता है?”
“अभी बताती हूँ । देखना कैसे तुम रातोंरात स्टार बन जाओगी।”
मनीषा ने सोशल मीडिया में अपना अकाउंट बनाना शुरू ही किया था कि उसके बेहिसाब बढ़ते हुए फॉलोअर्स ने उसका दिमाग गुम कर दिया था।
“बस मेरे पास पांच हजार फॉलोअर्स हो जाएं फिर मैं तो यूट्यूब क्वीन बन जाऊंगी फिर यूट्यूब गोल्ड और फिर यूट्यूब डायमंड सब मेरे पास होंगे।”
मनीषा के दिमाग में अब यही सारी बातें ही गूंजती रहतीं थी।
यूट्यूब के अलावा उसने और भी कई सोशल साइट्स पर भी अपने अकाउंट बना रखे थे।
टिकटॉक, फेसबुक और इंस्टाग्राम सब जगह अपनी पहचान बनाने के लिए बेसब्र थी।
“अलीशा तुम्हें पता है यहां बस फॉलोअर्स बढ़ाने हैं।
अगर 5000 फॉलोअर्स आ गए और 10000 लाइक्स आ गए तो फिर अपनी तो मौज ही मौज।
आज से तू लग जा।चलो मैं तुम्हें सिखाती हूं।”
यह कह कर उसने अलीशा को सोशल मीडिया की जानकारी देना शुरू कर दिया।
अलीशा अपनी दोस्त मनीषा के विडीयोज और फोटोज देखकर आश्चर्य चकित हो गई।
“क्या यह वही मनीषा है? “
उसे गीत के बोल पर थिरकते हुए देखकर, कभी कुछ चुटकुले या फनी मीम्स बनाते हुए देखकर वह खुशी से बौरा गई।
Also read: मुहब्बत विश्वास और सम्मान का दूसरा नाम है
उसने आश्चर्य से कहा
“अरे मनीषा यह तुम हो?”
“ हां यार, यह मैं ही हूं और देखना ये कितने लाइक्स है और कमेंट्स भी।
बस ऐसे ही तो लाइक्स बढ़ाने है। उसके बाद हमें सोशल मीडिया खुद पैसे देगा।
हम सोशल मीडिया के पॉपुलर स्टार बन जाएंगे।”
अपने दोस्त को देखकर अलीशा ने भी अपना अकाउंट यूट्यूब में बना लिया।
फेसबुक रील बनाने लगी।
अपना ही वीडियो बनाकर उसमें डालने लगी।
कभी भी सोशल साइट्स बुरा नहीं होता अगर उसका सही सदुपयोग किया जाए तो लेकिन अलीशा और मनीषा दोनों ही टीनएज की उम्र से गुजर रही थी।उनमें समझ की कमी थी।
ये दोनों ही सखियाँ जस्ट ग्रेजुएशन पास आउट करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी मगर अचानक ही इस सोशल मीडिया की लत ने दोनों को बिगाड़ दिया।
अब हर दिन दोनों तरह-तरह के पोस्ट करतीं।
कभी अपने बालों में हेयरपैक लगाकर तो कभी चेहरे का ग्लो बढ़ाने के टिप्स दिया करतीं।
देखते ही देखते दोनों के हजारों में फॉलोअर्स हो गए।
दोनों के बीच बातचीत का टॉपिक भी यही होता -”आज मेरे 10 फॉलोअर्स बढ़ गए। मेरे इतने लाइक्स आए। आज ये आज वो।
अपनी पढ़ाई छोड़़ कर अलीशा दिन भर अपने विडीयोज और रील्स के बारे में ही सोचा करती।
अचानक ही कुछ दिनों से अलीशा के विडीयोज और रिल्स टॉप रेटिंग से गिरने लगे।
यह सब सोशल मीडिया के अपने मार्केटिंग पॉलिसी है जो आम आदमी नहीं समझ पाता लेकिन अपने गिरते फॉलोअर्स की रेटिंग से अलीशा बहुत ही ज्यादा दुखी हो गई थी।
मनीषा का ग्राफ अभी भी ठीक जा रहा था मगर अलीशा के फॉलोअर्स बढ़ नहीं रहे थे। उल्टा उसके पास ऐसे बेहूदे कमेंट आ रहे थे कि वह अपने आप में शर्मिंदा भी हो रही थी।
कुछ लोगों ने उसे पोस्ट कर कहा था “आपने अपना चेहरा दिखा दिया, बाल दिखा दिया अब कुछ और दिखाओ तो मजा आए!”
इस चकाचौंध में अलीशा कुछ ऐसी उलझ गई थी कि इस मकड़ी के मायाजाल में वह फ़ंस कर रह गई थी।
उसके दिमाग में अब दिन रात फॉलोअर्स बढ़ाने के ही खयाल घूमते रहते थे।
उस दिन बारिश हो रही थी। वह छत पर चली गई।
उसने बारिश के पानी में भीगते हुए अपना डांस शुरू किया
“ टिप टिप बरसा पानी पानी ने आग लगा दी!”
उसने इसका विडीयोज बना कर अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब में अपलोड कर दिया।
देखते देखते यह रील बहुत ही ज्यादा वायरल हो गया।
सब जगह अलीशा का नाम होने लगा।
लेकिन तारीफों के मैसेज के साथ कुछ बेहुदे कमेंट्स भी आने लगे।
“ रवीना टंडन का डांस आपसे ज्यादा अच्छा था।
उसने अपना बहुत कुछ दिखा दिया था आपने तो कुछ दिखाया ही नहीं !”
”आपके साथ अक्षय कुमार नहीं तो कम से कम अपने ब्यॉयफ्रेंड को ले आतीं। ऐसे डांस अकेले थोड़े किया जाता है?”
यह सब पढ़कर अलीशा का दिमाग गुम हो गया।
वह सदमे में चली गई।
उसपर इस विडीयो ने ऐसा तहलका मचाया कि आस पड़ोस के सभी लोगों को पता चल गया कि शर्मा जी की बेटी ने ऐसी हरकत की है।
“शर्मा जी, आपकी बेटी हमारे मुहल्ले का माहौल खराब कर रही है।आप उसे कंट्रोल कीजिए।”
अलीशा के पिता को पड़ोसियों ने आड़े हाथों लिया।
पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने अपनी आंखों से अपनी बेटी की करतूतें देखी तो उन्हें बहुत ही गुस्सा आया।
उन्होंने अलीशा को बहुत ही ज्यादा डांटा।
“ मैंने तुम्हें हर तरह की छूट दी थी ताकि पैरों पर खड़ी हो पाओ। कोई भी प्रतियोगी परीक्षा निकालो।
मैं कोचिंग के साथ एक्स्ट्रा क्लासेस के पैसे दे रहा था मगर नहीं तुम्हें तो अपनी जात ही दिखानी थी।
अब मैं अपना चेहरा किसी को दिखाने के लायक नहीं रह गया क्या करूं बताओ?”
अपनी माता-पिता के डांट फटकार और सोशल मीडिया पर लगातार नकारात्मक समीक्षाओं के कारण अलीशा इतनी ज्यादा नर्वस हो गई कि उसने अपना जीवन अंत करने का सोच लिया।
उसने सोशल मीडिया में अपनी अंतिम चिट्ठी पोस्ट की,
“मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है।मैं अपने मां पापा और पूरे समाज से माफी मांगती हूं।
मेरा इरादा किसी को शर्मिंदा करने का नहीं था मगर सच में मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई।
मैंने अपने घर की इज्जत उछाला है। मुझे जीने का हक नहीं है।
सबलोग मुझे क्षमा कर देना।”
अंतिम पोस्ट करने के बाद अलीशा ने नींद की गोलियां खा लिया।वह बेसुध हो चुकी थी।
यह पोस्ट वायरल होते ही सबसे पहले मनीषा की नजर उसपर पड़ी।
वह दौड़ते हुए उसके घर पहुंची।
उसने हड़बड़ाते हुए कहा
“आंटी,अंकल अलीशा ने कुछ कर लिया है!”
तबतक पड़ोस के लोग भी वहां आ पहुंचे थे।
बड़े आननफानन में उसे अस्पताल ले जाया गया।
रात भर डॉक्टरों ने बेसुध अलीशा को बचाने में जुटे रहे।
अलीशा की जान बच गई।वह अब ठीक थी कमजोरी बहुत थी।
उसकी आंखों में आंसू थे।अपने चारों तरफ परिवार वालों को देखकर वह पछतावे से भर गई।
उसने अपने माता-पिता से क्षमा मांगते हुए कहा
“ मां पापा, मुझे माफ कर दीजिए ।मैं गलत थी।”
उसके पिता ने उसके सिर पर हाथ फेरते हुए कहा
“बेटा तुम गलत नहीं थीबस तुम्हारी सोच गलत थी। जिस चीज के बारे में तुम्हें जानकारी है उसे अपलोड करना चाहिए था तो लोग तुम्हारे हुनर की तारीफ भी करते और तुम्हारा भी।
मगर जो तुमने कदम उठाया वह नासमझी से भरा हुआ था।
अभी तुम्हारा काम सिर्फ पढ़ाई करना है। बेटा,इस मायाजाल में फंसने की जरूरत नहीं।
यह सब एक बहुत ही बनावटी दुनिया है। तुम्हें आगे बहुत कुछ करना है।
आफ्टर ऑल तुम मेरा प्राउड हो।”
“यस पापा, मैं आपका प्राउड हूं।अब मैं इस मायाजाल से बाहर आऊंगी और आपको सच में प्राउड फील कराऊंगी।
इस बार आप मुझे माफ कर दीजिए।”
अलीशा सिसकने लगी।
उसके पिता ने उसे गले से लगा लिया।
अलीशा ने तय कर लिया था अब इस चकाचौंध भरे हुए माया जाल से बाहर निकालने की कोशिश करेगी।
