‘‘मेरे वक्ष के एक कोने में हल्की सी गांठ है। यह क्या हो सकता है।”

हालांकि अभी शिशु को स्तनपान कराने में काफी समय है लेकिन वक्ष स्थलों ने अपना काम शुरू कर दिया है। गर्भावस्था के इन दिनों में अगर लाल व नरम गांठें वक्ष पर दिखाई देती हैं। हल्के सेंक व मालिश से ये गांठें कुछ ही दिन में बैठ जाती हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इन दिनों अंडरवायर ब्रा नहीं पहननी चाहिए लेकिन जो भी पहनें, उससे वक्षों को पूरा सहारा मिले।

याद रखें कि आपने गर्भावस्था में भी वक्षों की मासिक जांच करानी है। हालांकि वक्ष में आने वाले बदलावों की वजह से यह जांच थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन इस गांठ को डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।