फास्ट फूड भी सेहतमंद हो सकता है वो कैसे ? आइए जानें‒
- यदि आप हमेशा जल्दी में रहती हैं तो याद रखें कि बर्गर के लिए लाइन में लगने की बजाय झटपट भुनी टर्की चीज़, सलाद व टमाटर का सैंडविच तैयार किया जा सकता है।
- यदि हर रात डिनर नहीं खा सकतीं तो दो-तीन रात का डिनर एक साथ बना कर रख लें।
- सेहत से भरपूर व्यंजन बनाते समय ज्यादा तामझाम में न पड़ें, बस ध्यान रखें कि आप जो भी पका रही हैं, वह सादा और पौष्टिक हो। आप पके हुए बोनलेस चिकन पर टोमैटो सॉस व मॉजरेला चीज़ की परत लगाकर उसे ब्रोलर में तैयार कर सकती हैं। यहां आपको अपनी मर्जी से कुछ फेर-बदल करने होंगे।
- जब सचमुच कुछ भी पकाने का समय न हों तो सुपर मार्केट में मिलने वाले सूप, जूस या रेडीमिक्स खाद्य पदार्थ तो लिए ही जा सकते हैं। ऐसी सब्जियां व खाद्य पदार्थ लें, जिन्हें माइक्रोवेव में आसानी से पकाकर खाया जा सके।
ये भी पढ़ें –
इन 7 आदतों को अपनाएं और जंक फ़ूड को कहें बाय
गर्भावस्था में कॉलेस्ट्रॉल घटाने की कोई जरूरत नहीं है
गर्भावस्था में पौष्टिक तत्व संतुलित मात्रा में लें
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
