महिलाएं आठवें महीने में इन तीन अलग तरीकों से गर्भधारण कर सकती हैं। यह सब आपके अपने आकार व स्थिति, वजन व शिशु की स्थिति व वजन पर निर्भर करता है। आप थोड़ा ऊंचा, नीचा छोटा, चौड़ा या फिर दिखने में बहुत छोटा गर्भधारण कर सकती हैं।
 
शिशु की पोजीशन 
शिशु की पोजीशन की बात करें तो यदि शिशु का सिर नीचे, मुंह आपके पीछे व चिबुक छाती से लगी है तो आप किस्मत वाली हैं। यह ऑकीपुट एटीरियर पोजीशन जन्म के लिए आदर्श मानी जाती हैं क्योंकि प्रसव के समय उसका सिर आसानी से पहले बाहर आ जाता है। यदि शिशु का मुँह आपके पेट की तरफ है (ऑकीपुट पोस्टीरियर) तो या नुकसानदायक है। उसकी खोपड़ी आपकी रीढ़ की हड्डी पर दबाव डाल सकती है व उसे बाहर आने में भी देर लगेगी।

ये भी पढ़ें-

अल्ट्रासाउंड से शिशु की सही स्थिति का पता लगाएं

शिशु का वजन आपके वजन पर निर्भर नहीं करता

छोटा कद गर्भावस्था को प्रभावित नहीं कर सकता

आप हमें फेसबुक,  ट्विटर,  गूगल प्लस  और  यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।