नवजात शिशु के सेहत का रखें खास ध्यान, जानिए स्तनपान कराने का सही तरीका: Breastfeeding Tips
Breastfeeding Tips

Overview: नवजात शिशु के सेहत का रखें खास ध्यान, जानिए स्तनपान कराने का सही तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि नवजात शिशु के सेहत का खास ध्यान कैसे रख सकते हैं और स्तनपान कराने का सही तरीका क्या होता है।

Breastfeeding Tips: हर कोई माता-पिता यही चाहता है कि वह अपने बच्चे को स्वास्थ्य दे। इसके लिए वह पूरी की पूरी जिम्मेदारी और सावधानी बरतते हैं। ऐसे में यह भी जानना जरूरी होता है कि आप कैसे नवजात शिशु की देखभाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं क्योंकि सभी अपने बच्चे का जीवन स्वस्थ चाहते हैं इसीलिए बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं जिनका ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि नवजात शिशु के सेहत का खास ध्यान कैसे रख सकते हैं और स्तनपान कराने का सही तरीका क्या होता है।

Breastfeeding Tips:स्तनपान कराने का तरीका

Breastfeeding Tips
Techniques of Breastfeeding

नवजात शिशु के लिए केवल मां का दूध ही सबसे अच्छा आहार होता है। इस आहार से बच्चे में बीमारियां नहीं होती है। प्रसव के तुरंत बाद मां का दूध पीलेपन वाला और गाढ़ा होता है और यह बच्चे की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है। वही स्तनपान के लिए शिशु और माँ का सही पोजीशन में होना भी उतना ही जरूरी होता है।

इसके लिए मां दोनों बाजुओं में शिशु को उठाकर उसके पूरे शरीर को अपनी ओर करें। इसके बाद स्तनपान कराए स्तनपान कराते समय एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए बच्चे को बहुत जोर से अपनी छाती पर ना लगाएं। ऐसा करने से उसका दम भी घुट सकता है। बच्चे स्तनपान करते समय नाक से ही सांस लेता है और छोड़ता है क्योंकि उस समय उसका मुंह बंद रहता है। ऐसे में उसकी नाक के छेद बंद नहीं होने चाहिए वरना उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है।

नवजात शिशु को संभालने का तरीका

Breastfeeding Tips and Techniques
Tips to Handle new born baby

नवजात शिशु बहुत ही ज्यादा नाजुक और कोमल होते हैं इसीलिए उन्हें संभालने के लिए बहुत सावधानी और सही तरीका पता होना चाहिए। इसके लिए नवजात को गोद में उठाने से पहले हाथ को एंटीसेप्टिक सैनिटाइजर लिक्विड से अच्छी तरह साफ करना चाहिए, ताकि बच्चे को कोई भी किसी भी प्रकार का संक्रमण ना हो पाए।

साफ सफाई का पूरी तरह से ध्यान रखना जरूरी होता है। किसी नवजात का इम्यूनिटी सिस्टम किसी बड़े के मुकाबले बहुत ही कमजोर होता है। बच्चों की हड्डियां भी बेहद नाजुक होती है इसीलिए बच्चे को उठाते समय उसके सिर और गर्दन को सही तरीके से पकड़ना चाहिए और उन्हें सपोर्ट देना चाहिए। नवजात अपनी बॉडी की कई गतिविधियों को खुद नहीं संभाल सकते हैं। ऐसे में उन्हें सहारे की आवश्यकता होती है। जब तक बच्चा गोद में रहे उसके मूवमेंट पर पूरा ध्यान रखना चाहिए और उसके हिसाब से पोजीशन चेंज भी करनी चाहिए।

सुलाने के वक्त रखे इन बातों का ध्यान

Breastfeeding Tips and Handle
It is necessary to keep the newborn wrapped in soft and warm cloth

नवजात को नरम और गरम कपड़े में लपेट कर ही रखना जरूरी होता है। इससे बच्चा सुरक्षित महसूस करता है। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बच्चे को ठंड नहीं लगती है परंतु इस बात का भी ध्यान रखें कि नवजात बच्चे को ज्यादा कपड़े ना पहना दे। इससे उसको गर्मी भी लग सकती है और वह गर्मी दिमाग तक भी पहुंच सकती है जिससे बच्चे की जान को खतरा हो सकता है। नवजात शिशु को 16 से 20 घंटे सो कर ही आराम मिलता है और उसकी ग्रोथ के लिए इतनी नींद होना जरूरी है।

बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रखना और स्तनपान कराना बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता है इसलिए इसके लिए सावधानी बरतनी चाहिए। दोस्तो आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।