वैसे तो गर्भावस्था महीनों में मापी जाती है लेकिन डॉक्टर व मिडवाइफ इसे सप्ताह में गिनते हैं। आपके लिए यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है। चूंकि हर औसत गर्भावस्था 40 सप्ताह की होती है, लेकिन इसकी गिनती आपके आखिरी मासिक धर्म के पहले दिन से की जाती है। ओव्यूलेशन व गर्भधारण उसके दो सप्ताह तक नहीं होता। आप अपनी गर्भावस्था के तीसरे सप्ताह में सही मायने में गर्भवती होती हैं। ज्यों-ज्यों आप इन चरणों में बढ़ती जाएंगी। आपको भी साप्ताहिक कैलेंडर के हिसाब से बदलावों को मापना आ जाएगा।
1 से 13 सप्ताह पहली =तिमाही=1 से 3 माह
14 से 27 सप्ताह दूसरी =तिमाही=4 से 6 माह
28 से 40 सप्ताह तीसरी =तिमाही=7 से 9 माह
तकरीबन माने जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
पहला महीना – लगभग 1 से 4 सप्ताह में शिशु का विकास
जरा से अनदेखी गर्भवती के लिए कहीं मुसीबत न बन जाए
हाई-प्रोटीन बेडटाइम स्नैक से करें प्रोटीन की पूर्ति
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
