प्रेगनेंसी के टाइम पर वाटर ब्रेक से होने वाली परेशानी से बचने के लिए समय से पहले करें ऐसे पहचान
अचानक हुए वाटर ब्रेक के कारण कुछ महिलाएं घबरा जाती है और कई बार गलत कदम भी उठा बैठती है जिससे माँ और बच्चे दोनों को ही नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में प्रेगनेंसी के 9 महीने पूरे होने के बाद वाटर ब्रेक के कुछ संकेतों को पहले समझ लेना चाहिए और समय रहते डॉक्टर से ही सम्पर्क करना चाहिए।
Pregnancy Water Break Symptoms: प्रेगनेंसी के 9 महीने माँ, बच्चे के साथ साथ पूरे परिवार के लिए एक बड़ा अहसास और बड़ी जिम्मेदारियां होती है। इन 9 महीने के दौरान पूरा परिवार और माँ, बच्चे की सुरक्षा के लिए हर जतन करते है। माँ के खान पान, उठने बैठने, काम करने के तरीके सभी में सावधानी से काम किया जाता है। 9 महीने की अवधि पूरी कर लेने के बाद माँ के प्रसव को लेकर बहुत सी सावधानी बरती जाती है। लेकिन फिर भी अचानक हुए वाटर ब्रेक के कारण कुछ महिलाएं घबरा जाती है और कई बार गलत कदम भी उठा बैठती है जिससे माँ और बच्चे दोनों को ही नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में प्रेगनेंसी के 9 महीने पूरे होने के बाद वाटर ब्रेक के कुछ संकेतों को पहले समझ लेना चाहिए और समय रहते डॉक्टर से ही सम्पर्क करना चाहिए।
Also read: माँ बनने में बाधक हो सकती है डायबिटीज
क्यों जरूरी है ये पानी की थैली

सबसे पहले तो ये जानना जरुरी है कि एक गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए ये पानी की थैली क्यों जरूरी होती है। इस थैली को एमिनियोटिक फ्लूड कहा जाता है। ये थैली और इसका पानी बच्चे को 9 महीने उच्च आरामदेह वातावरण देती है जिसमें बच्चा पूरे 9 महीने उसमें पलता है ग्रोथ करता है और उसमें मूवमेंट भी करता है। बच्चा इसी पानी से पोषण भी लेता है। इसलिए ये पानी और थैली बच्चे के लिए बहुत जरुरी मानी जाती है। वहीं प्राक्रतिक रूप से ये थैली जब फटती है या ये वाटर ब्रेक तब होता है जब बच्चा नार्मल डिलीवरी के लिए तैयार हो चूका होता है और बाहर आने की तैयारी कर रहा होता है।
चलिए जानते है प्रेगनेंसी में वाटर ब्रेक होने के संकेत
बार बार बाथरूम जाना

आपके 9 महीने पूरे होने के बाद जब बच्चा डिलीवरी के लिए तैयार हो जाता है और आपका वाटर ब्रेक होने वाला होता है तो आपको लेबर पैन शुरू होने से पहले बार बार लगेगा कि आपको मल त्यागना है। दरअसल लेबर पेन शुरू होने से पहले शरीर में प्रोस्टाग्लैंडिन हार्मोन रिलीज होता है जो डिलीवरी में मदद करता है ऐसे में आपको बार बार महसूस होगा कि मल त्यागना है और बार बार आप बाथरूम जाएँगे। ये संकेत है कि जल्द ही आपको लेबर पेन शुरू हो सकता है और आपका वाटर ब्रेक हो सकता है।
म्यूकस प्लग निकलना

म्यूकस की एक परत गर्भ को सुरक्षित करने का काम करती है जब लेबर पेन होने वाला होता है उससे पहले ही आपको म्युकस डिस्चार्ज होने लगता है। ये संकेत है कि आपको लेबर पेन शुरू होने वाला है। कभी कभी म्यूकस निकलने के बाद ही पानी की थैली फट जाती है और कभी कभी बिना म्यूकस निकले भी पानी की थैली फट जाती है अगर आपको म्यूकस दिखता है तो तैयार और सतर्क हो जाएँ।
पेशाब न रोक पाना

प्रेगनेंसी के लास्ट स्टेज पर यूरिन ब्लैडर पर दवाब ज्यादा पड़ता है जिसकी वजह से कई बार पेशाब रुक नहीं पाता। खांसते, हंसते हुए भी पेशाब लीक हो जाता है। ऐसी स्थिति में आपको सतर्क रहना चाहिए और पेशाब और वाटर ब्रेक में अंतर भी पता होना चाहिए। एमिनियोटिक फ्लूड में किसी तरह की कोई गंध नहीं होती और हल्के पीले रंग का होता है अगर आपको ऐसा दिखे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
ऐंठन
प्रेगनेंसी के लास्ट स्टेज पर आपको अपना पेट टाइट महसूस हो और ऐठन जैसा महसूस हो जैसा कि पीरियड्स के समय में होता है तो ये ऐठन पानी की थैली फटने का भी संकेत हो सकता है।
