Vertin 16 Tablet: वर्टिन 16 टैबलेट मुख्य रूप से मेनियार्स रोग (Meniere ‘s Disease ) के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है l मेनियार्स रोग कान के अंदर होने वाली एक बिमारी है जिसके कारण पेशेंट को चक्कर (वर्टिगो ) आते हैं और उसकी सुनने की शक्ति खत्म हो जाती है l पेशेंट के कान के अंदर अतिरिक्त फ्लूइड का निर्माण होता है जिसके कारण उसका आंतरिक कान प्रभावित होता है l आइए जानते हैं इस रोग के लक्षणों के बारे में |
मेनियार्स रोग के लक्षण–
• चक्कर आना (वर्टिगो )
• बेहरापन
• टिनिटस ( कान में भिनभिनाने, घंटी बजने, फुसफुसाहट की आवाज़ महसूस होना )
• कान में दवाब महसूस होना
वर्टिन 16 टैबलेट कान के प्रभावित हिस्से में रक्त के प्रवाह को बढाकर और आंतरिक कान में तरल पदार्थ की मात्रा को कम करके काम करती है l
वर्टिन 16 टैबलेट की रासायनिक संरचना – composition of Vertin 16 tablet in Hindi
वर्टिन 16 टैबलेट में एक्टिव इंग्रेडिएंट के रूप में बीटाहिस्टीन 16 मि. ग्रा. (Betahistine ) होता है l
वरर्टिन 16 टैबलेट के उपयोग – Vertin 16 Tablet Uses In Hindi
वर्टिन 16 टैबलेट में मौजूद बीटाहिस्टीन (Betahistine) कान के अंदरूनी भाग में रक्त का प्रवाह सुधारने और कान में बने दबाव को कम करने का काम करता है l
Read more: उडिलिव 300 टैबलेट के उपयोग । ओवरैल एल टैबलेट का उपयोग
वर्टिन 16 टैबलेट के फायदे – Vertin 16 Tablet Benefits In Hindi
वर्टिन 16 टैबलेट मेनियार्स रोग से जुड़े लक्षणों को कम करके, व्यक्ति को अपना सामान्य जीवन जीने में मदद करती है l यदि सही समय पर उचित उपचार नहीं किया जाता है तो परमानेंट हियरिंग लॉस (स्थायी बेहरापन) हो सकता है l
Read More: एंटरोक्विनॉल टैबलेट के फायदे I जेंटेल टैबलेट के फायदे
वर्टिन 16 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Vertin 16 Tablet Side Effects In Hindi
इस टैबलेट का इस्तेमाल करने पर कुछ साइड इफेक्ट देखे गए हैं जैसे बदहजमी, जी मिचलाना,सिर दर्द, उल्टी आना, पेट दर्द, अपच, पेट फूलना आदि l ज्यादातर कुछ समय के बाद यह साइड इफेक्ट्स खत्म हो जाते हैं l इस दवा को लेने से अगर आपको नीचे दिए गए लक्षणों का अनुभव हो तो जल्दी ही डॉक्टर से सम्पर्क करें l
• शरीर पर चकत्ते या खुजली
• एलर्जी जिसमें आपके गले या चेहरे पर सूजन हो , सांस लेने में कठिनाई हो रही हो या शरीर पर पित्ती दिखे l
वर्टिन 16 टैबलेट का इस्तमाल कैसे करें – How To Take Vertin 16 Tablet In Hindi
• टैबलेट को कैसे लेना है या इसकी डोज़ क्या है, यह पूरी तरह से पेशेंट की समस्या, आयु, वजन, लिंग और पुरानी मेडिकल हिस्ट्री पर निर्भर करता है इसलिए इसे हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लिया जाना चाहिए l
• टैबलेट को हमेशा खाना खाने के बाद ही लेना चाहिए जिससे पेट में कोई समस्या ना हो I
• हर दवाई को हमेशा अपने तय समय पर ही लेना चाहिए l
• 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इस दवा का इस्तेमाल न करें I
वर्टिन 16 टैबलेट की कीमत – Vertin 16 Tablet Price
वर्टिन 16 टैबलेट की एक स्ट्रिप में 15 टैबलेट होती हैं जिसकी कीमत है ₹ 325
- वोमेट्रो 500 एम जी इनफ्यूज़न ( Wometro 500 mg Infusion )
वॉकहार्ट लिमिटेड ( Wockhardt Ltd ) - गोवेर्ट 16 एम जी टैबलेट ( Govert 16 mg Tablet )
ऑरचिड केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ( Orchid Chemicals and Pharmaceuticals Limited ) - एमवैक्स 16 एम जी टैबलेट ( Emvex 16 mg Tablet )
ऐलेम्बिक लिमिटेड ( Alembic Ltd ) - न्यूरोहिस्ट 16 एम जी टैबलेट ( Nurohist 16 mg Tablet )
माइक्रोलैब्स लिमिटेड ( Microlabs Limited ) - गिडिहिस्ट 16 एम जी टैबलेट ( Gidihist 16 mg Tablet )
ल्यूपिन लिमिटेड ( Lupin Ltd )
दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है
Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…
डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending
DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…
इपटोइन 100 टैबलेट(Eptoin 100 Tablet in Hindi) उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Eptoin 100 Tabletin Hindi: इपटोइन 100 टैबलेट का इस्तेमाल मिर्गी के दौरे के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है l यह मस्तिष्क…
नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…
रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Relent Tablet in Hindi : रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…
लूझ सिरप (Looz Syrup in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Looz Syrup: बहुत से लोगों की यह समस्या होती है कि उनका पेट सही से साफ नहीं होता है, जिसकी वजह से उन्हें बेचैनी महसूस…
सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।
सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…
डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या वर्टिन 16 टैबलेट को इस्तमाल करना सुरक्षित है ?
क्या वरर्टिन 16 टैबलेट को लेने के दौरान गाड़ी चलाना या कोई बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है ?
क्या वर्टिन 16 टैबलेट की आदत या लत बन सकती है?
नहीं वर्टिन 16 टैबलेट लेने की लत नहीं पड़ती l हमेशा डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इस दवा का इस्तेमाल करें l
वर्टिन 16 टैबलेट से पेशेंट की स्थति में सुधार दिखने में कितना समय लग सकता है ?
इस दवा से इलाज करते वक्त खाने पीने का कोई परहेज है?
