न्यूकोक्सिया 90 टैबलेट(Nucoxia 90 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Nucoxia 90 Tablet in Hindi

Nucoxia 90 Tablet: न्यूकोक्सिया 90 मि. ग्रा. टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है जिसका उपयोग अलग अलग कंडीशंस जैसे स्पॉन्डिलाइटिस ( रीड की हड्डी में पेन और स्टिफनेस ), ओस्टियोअर्थराइटिस ( प्रोटेक्टिव कार्टिलेज के घिसने के कारण जॉइंट्स में होने वाला दर्द और सूजन ) रह्युमाटॉयड अर्थराइटिस ( शरीर के छोटे जोड़ों में होने वाला दर्द और सूजन ) से राहत पाने के लिए किया जाता है l न्यूकोक्सिया टैबलेट का उपयोग डेंटल सर्जरी के बाद होने वाले दर्द से आराम पाने के लिए भी किया जाता है l यह केमिकल सब्सटैंस को रोक कर काम करती है जो आपके शरीर में दर्द और सूजन का कारण बनते हैं l
इस टैबलेट को 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है l यदि आप प्रेग्नेंट है या प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं यह स्तनपान कर रही हैं तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें l

न्यूकोक्सिया 90 टैबलेट की रासायनिक संरचना – Nucoxia 90 Tablet composition in Hindi

न्यूकोक्सिया टैबलेट में एटोरिकोक्सिब ( Etoricoxib ) नाम की दवा होती है l

न्यूकोक्सिया 90 टैबलेट के उपयोग – Nucoxia 90 Tablet uses in Hindi

• ओस्टियोअर्थराइटिस
यह एक ऐसी कंडीशन है जिसमें प्रोटेक्टिव कार्टिलेज के घिसने के कारण पेशेंट के हाथ, घुटने, हिप और बैक बोन के जॉइंट्स प्रभावित होते हैं l न्यूकोक्सिया टैबलेट का उपयोग ओस्टियोआर्थराइटिस के ट्रीटमेंट में किया जाता है l

• रह्युमाटॉयड अर्थराइटिस
यह एक ऐसी कंडीशन है जिसमें आपकी बॉडी का इम्यून सिस्टम आपके छोटे जॉइंट्स पर अटैक करता है और सूजन और दर्द का कारण बनता है l न्यूकोक्सिया टैबलेट का उपयोग RA फैक्टर के कारण होने वाले जोड़ों में दर्द और सूजन से राहत देने के लिए किया जाता है l

• एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis )
यह एक ऐसी कंडीशन है जो आपकी स्पाइन की छोटी हड्डियों को इफेक्ट करती है जिससे वह जुड़ जाती हैं l इससे लोअर बैक और हिप्स में दर्द और स्टिफनेस का अनुभव होता है l न्यूकोक्सिआ टैबलेट का उपयोग इसके इलाज में किया जाता है l

• ऐक्यूट गाउट ( Acute Gout ) यह एक ऐसी पेनफुल कंडीशन है जो पेशेंट के पैर के अंगूठे के जॉइंट को प्रभावित करती है l यह जॉइंट्स में यूरिक एसिड के डिपोजिशन के कारण होती है l यूरिक एसिड खून में पाए जाने वाला एक वेस्ट प्रोडक्ट है l इस स्तिथि का इलाज करने के लिए न्यूकोक्सिया टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है l

• डेंटल पेन
न्यूकोक्सिया टैबलेट का उपयोग डेंटल सर्जरी के बाद होने वाले दांत के दर्द के शॉर्ट टर्म ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है l

Read more: एस्थेलीन 2 MG टैबलेट के उपयोग | क्रोसिन एडवांस टैबलेट के उपयोग

न्यूकोक्सिआ 90 टैबलेट के फायदे – Nucoxia 90 Tablet benefits in Hindi

न्यूकोक्सिआ टैबलेट जोड़ो और मांसपेशियों को प्रभावित करने वाली कंडीशंस में दर्द, इन्फ्लेमेशन, और सूजन से शॉर्ट टर्म रिलीफ देने में फायदेमंद होती है l यह ब्रेन में उन केमिकल मैसेंजर्स को ब्लॉक कर देती है जो हमें पेन का एहसास कराते हैं l अधिकतम लाभ पाने के लिए इसे डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार ही लें l आवश्यकता से अधिक या अधिक समय तक इसे लेने से बचें क्युकि यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है l

Read more: व्‍हे प्रोटीन के फायदे | C Tax O Forte Dry Syrup के फायदे

न्यूकोक्सिआ 90 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Nucoxia 90 Tablet side effects in Hindi

न्यूकोक्सिया 90 टैबलेट के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स में
चक्कर आना, दस्त, अपच, पेट में दर्द, ब्लड प्रेशर बढ़ना आदि शामिल हैं l वैसे तो यह साइड इफेक्ट अपने आप ही कम हो जाते हैं लेकिन अगर फिर भी बन रहे या बिगड़ जाएं तो अपने डॉक्टर से अवश्य कंसल्ट करें l यदि इस टैबलेट को लेने के बाद आपको चक्कर या नींद जैसी कोई दिक्कत हो रही है तो ड्राइविंग करने या कोई मशीन ऑपरेट करने से बचें l

न्यूकोक्सिआ 90 टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Nucoxia 90 tablet in Hindi

न्यूकोक्सिया 90 टैबलेट को अपने डॉक्टर के बताए अनुसार भोजन के साथ हर दिन एक ही समय पर लें l टैबलेट को बताई गई दोज से अधिक ना लें l अपने डॉक्टर से कंसल्ट किए बिना इस दवा को बंद ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपको फिर से परेशानी हो सकती है l
अगर आपको पेरासिटामोल, एस्पिरिन आदि जैसी दवाओं से एलर्जी है तो न्यूकोक्सिया 90 मि. ग्रा. टैबलेट का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है l इसके अलावा यदि आपको सीरियस लिवर या किडनी प्रॉब्लम्स हैं तो इस दवा को लेने से बचें l डायबिटीज या हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवेल वाले पेशेंट्स इस दवा का प्रयोग सावधानी के साथ करें l

न्यूकोक्सिआ 90 टैबलेट की कीमत – Nucoxia 90 Tablet price

न्यूकोक्सिया 90 मि. ग्रा. टैबलेट की एक स्ट्रिप में 15 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 287 ₹ है l

Read more:  मोनोसेफ़ 500 एमजी इंजेक्‍शन की कीमत | डल्कोफ्लेक्स टैबलेट का कीमत

न्यूकोक्सिआ टैबलेट के विकल्प – Nucoxia Tablet substitute in Hindi

Etolyte 90 Tablet (एटोलाइट 90 टैबलेट )
by Leeford Healthcare Ltd ( लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा )

ब्रूटाफ्लैम 90mg टैबलेट (Brutaflam 90mg Tablet)
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा ( by Mankind Pharma Ltd)

एटोफोर्ड 90 टैबलेट ( Etoford 90 Tablet)
लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा (by Leeford Healthcare Ltd)

इनटकोक्सीया 90 टैबलेट (Intacoxia 90 Tablet)
इंटास फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा ( by Intas Pharmaceuticals Ltd)

जेक्सिव 90 टैबलेट (Zeexib 90 Tablet )
जीलैब फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा (by Zeelab Pharmacy Private Limited )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या दर्द दूर होने के बाद मैं न्यूकोक्सिया 90 मि. ग्रा. टैबलेट को लेना बंद कर सकता हूं?

अगर आप लॉन्ग टर्म पेन के लिए इस दवा का उपयोग कर रहे हैं तो न्यूकोक्सिया 90 मि. ग्रा. टैबलेट को अपने डॉक्टर की सलाह अनुसार जारी रखें लेकिन यदि आप इसका उपयोग शार्ट टर्म पेन के लिए कर रहे हैं तो इसे बंद कर सकते हैं l

क्या न्यूकोक्सिया 90 मि. ग्रा. टैबलेट के कारण उल्टी और मतली की समस्या हो सकती है?

हां, न्यूकोक्सिया 90 मि. ग्रा टैबलेट के इस्तेमाल से मतली और उल्टी हो सकती है l इसे दूध, भोजन या एंटासिड के साथ लेने से मतली को रोका जा सकता है l इस दवा के साथ तला हुआ और फैटी खाना खाने से बचें l खूब पानी पिये और अपनी डाइट में लिक्विड चीज़ो को भी शामिल करें l