डेरिफीलिन टैबलेट : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
डेरिफीलिन टैबलेट अस्थमा, सीओपीडी जैसे सांस से जुड़ी परेशानियों में दी जाती है। इससे एयरवे की मांसपेशियों को आराम मिलता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस दवा के बारे में-
Deriphyllin Tablet: डेरिफिलिन टैबलेट डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली दवा है, जिसे अस्थमा रोगी या फिर सांस लेने में परेशानी का सामना कर रहे मरीजों को दिया जाता है। यह दवा क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज़ यानी सीओपीडी और ब्रोंकाइटिस जैसी परेशानियों से भी राहत दिलाने में प्रभावी होता है। डेरिफीलिन टैबलेट की मदद से फेफड़ों में वायु मार्ग को खोलने में मदद मिलती है। इस दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर के परामर्श पर ही करना चाहिए। अपनी मर्जी से इस दवा का सेवन न करें। आइए इस लेख में जानते हैं डेरिफीलिन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान और कीमत क्या है?
डेरिफीलिन टैबलेट की रासायनिक संरचना- Deriphyllin Tablet Composition in Hindi
डेरिफिलिन टैबलेट में दो मुख्य एक्टिव घटक ईटोफिलिन और थियोफिलिन होता है। यह जेनेरिक और लगभग समान ड्रग्स हैं। इस दवा में ईटोफिलिन 77 मिलीग्राम और थियोफिलाइन 23 मिलीग्राम शामिल होता है। यह दवा वायुमार्ग की मांसपेशियों को फैलाने का कार्य करती हैं, जिससे सांस लेने में आसानी होती है। साथ ही यह फेफड़ों के सूजन को भी कम करने में मददगार होती है। डॉक्टर की सलाह पर इस दवा का प्रयोग से सीने में जकड़न की समस्या को कम करने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।
डेरिफीलिन टैबलेट के उपयोग-Deriphyllin Tablet uses in Hindi
इस दवा का प्रयोग निम्न स्थिति में किया जाता है, जैसे-
- अस्थमा
- सांस लेने में परेशानी
- फेफड़ों की सूजन
- ब्रोंकाइटिस
- क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मनरी डिजीज (सीओपीडी), इत्यादि।

Read more: टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का उपयोग
डेरिफीलिन टैबलेट के फायदे-Deriphyllin Tablet Benefits in Hindi
डेरिफीलिन टैबलेट मुख्य रूप से क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के इलाज में फायदेमंद होता है। यह दवा फेफड़ों में हवा के प्रवाह को बेहतर करने में मदद कर सकता है। साथ ही इससे एयरवे की मांसपेशियों को काफी हद तक आराम मिलती है।
डॉक्टर की सलाह पर अगर आप इस दवा का नियमित रूप से उपयोग करते हैं, तो इससे काफी हद तक हवा को अंदर और बाहर निकालना आसान हो जाता है। इसके अलावा यह छाती में जकड़न, सांस लेने में परेशानी, खांसी, घरघराहट इत्यादि के लक्षणों को भी कम करने में मदद कर सकता है।
डेरिफीलिन टैबलेट आपके रोजमर्रा के कार्यों को आसान करता है, यह सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी दवा है। इस दवा का प्रयोग से मरीजों की स्थिति में काफी हद तक सुधार करने को मिलती है। इसके प्रभाव कुछ ही मिनटों में नजर आते हैं, जो कई घंटों तक देखने को मिलती है। ध्यान रखें कि इस दवा का इस्तेमाल तब तक करें, जब तक आपको डॉक्टर इसका सेवन बंद न करने की सलाह दे।

Read more: ओकासेट टैबलेट का फायदे | नेक्सिटो प्लस टैबलेट के फायदे
डेरिफीलिन टैबलेट के साइड इफेक्ट और नुकसान-Deriphyllin Tablet Side Effects in Hindi
डॉक्टर की सलाह पर सही मात्रा और सही तरीके से इस दवा का सेवन करने से शरीर को किसी भी तरह की परेशानी का अनुभव नहीं होता है। हालांकि, अगर आप इस दवा का सेवन पहली बार कर रहे हैं, तो आपको कुछ साइड-इफेक्ट्स नजर आ सकते हैं, जिसके लिए आपको डॉक्टर के सलाह की जरूरत नहीं पड़ती है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से इसके साइड-इफेक्ट्स कम होने लगते हैं। लेकिन अगर आपकी स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ रही है, तो इस स्थिति में अपने डॉक्टर से तुरंत सलाह लें। डेरीफाइलिन टैबलेट लेने के बाद कुछ सामान्य लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-
- उल्टी
- मितली आना
- सिर दर्द
- गले में जलन
- अनिद्रा
- दौरे और झटके
- पैल्पिटेशन
- बेचैनी, इत्यादि।

Read more: डल्कोफ्लेक्स टैबलेट का साइड-इफेक्ट्स | मोनोसेफ़ 500 एमजी इंजेक्शन साइड-इफेक्ट्स
डेरिफीलिन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें-How to Take Deriphyllin Tablet in Hindi
इस दवा का सेवन कब और कैसे करना है और इसकी सही मात्रा को जानने के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि इसे साबुत ही निगलना चाहिए। इसे कुचलकर या फिर तोड़कर न खाएं। इस दवा का सेवन खाली पेट करने की सलाह दी जाती है।
डेरिफीलिन टैबलेट के साथ किसी भी तरह का कैफीन, चॉकलेट, चीनी या फिर कोको बीन्स वाली चीजों का सेवन न करें। इसके दुष्प्रभाव बढ़ने की संभावना होती है।
डेरिफीलिन टैबलेट की कीमत- Deriphyllin Tablet Price
टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 20 रुपये है, जिसमें 30 टैबलेट होते हैं। मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन स्टोर पर छूट की वजह से आपको इससे कम दाम में भी दवा आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। ऐसे में सटीक कीमत जानने के लिए मेडिकल स्टोर पर विजिट करें।
डेरिफीलिन टैबलेट की विकल्प-Deriphyllin Tablet Substitute in Hindi
इस टैबलेट के विकल्प के रूप में आप डेरिफीलिन इंजेक्शन 2ml और डेरिफीलिन इंजेक्शन का प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर कर सकते हैं। हालांकि, अन्य दवा कंपनी द्वारा इसके कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। ध्यान रखें कि यह जानकारी सिर्फ सूचना के आधार पर दी गई है। ऐसे में किसी भी दवा का प्रयोग से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
डेरिफिलिन क्या काम करती है?
डेरीफिलिन एयरवे की मांसपेशियों को फैलाने का कार्य करती हैं, जिससे सांस लेने में आसानी होती है।
डेरिफिलिन अस्थमा में दिया जाता है?
हां, अस्थमा रोगियों को डेरीफिलिन टैबलेट दी जाती है। हालांकि, इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से उचित परामर्श लें।
क्या डेरिफीलिन टैबलेट इनसोमनिया का कारण बन सकता है?
हां, डेरिफीलिन टैबलेट के अधिक प्रयोग से नींद न आने की परेशानी हो सकती है। अगर आपको इस तरह की समस्या लंबे समय से हो रही है, तो ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
क्या डेरिफीलिन टैबलेट के ओवरडोज़ से नुकसान हो सकते हैं?
जी हां, डेरिफीलिन टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करने से आपके शरीर को कई तरह की समस्या हो सकती है, जिसमें पेट दर्द, जी मिचलाना, उल्टी इत्यादि शामिल है। ऐसी स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
नाक बंद होने की परेशानी में डेरिफीलिन टैबलेट फायदेमंद है?
जी हां, नाक बंद होने की स्थिति में डेरिफीलिन टैबलेट आराम दिलाने में फायदेमंद हो सकता है। इससे फेफड़ों में जमा बलगम को ढीला किया जा सकता है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है।