ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर होता है बहुत खतरनाक, करवानी पड़ सकती कई सर्जरी: Luminal B Breast Cancer
Luminal B Breast Cancer

Luminal B Breast Cancer: आमतौर पर यह माना जाता है कि ब्रेस्ट कैंसर की कई स्टेज होती हैं लेकिन क्या लेकिन क्या आप जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर अलग-अलग प्रकार के होते हैं। आज हम जानेंगे ब्रेस्ट कैंसर के ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में। चलिए जानते हैं, ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर क्या होता है, इसके होने के कारण क्या हैं, इसके रिस्क फैक्टर क्या हैं और इसको कैसे पहचानें।

Also read : कैसे लगाया जा सकता है ब्रेस्ट कैंसर का पता, जान लीजिए इसके 5 लक्षण: Breast Cancer Symptoms

क्या होता है ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर

Luminal B Breast Cancer
Luminal B Breast Cancer

यह एक तरह का एक विशेष प्रकार का ब्रेस्ट कैंसर होता है। ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर का एक सबटाइप ब्रेस्ट कैंसर है, जो ल्यूमिनल कोशिकाओं से शुरू होता है । ये ल्यूमिनल कोशिकाएं ब्रेस्ट की मैमरी डक्ट्स के अंदर की लाइनिंग बनाती हैं। ब्रेस्ट कैंसर के कुल मामलों में से 15 से 20 फीसदी मामले ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर के होते हैं।

ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर के कारण

यह सबटाइप ब्रेस्ट कैंसर कोशिकाओं में मौजूद जीन के लक्षणों के कारण होता है। जीन के कारण होने वाले ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर के लिए कई कारक भी जिम्मेदार होते हैं, जैसे – हार्मोन रिसेप्टर्स, ह्यूमन एपिडर्मल ग्रोथ फैक्टर रिसेप्टर 2 (HER2/neu या HER2) और Ki-67 नामक प्रोटीन का लेवल। ये सभी कारक निर्धारित करते हैं कि कैंसर कोशिकाएं कितनी तेजी से शरीर में बढ़ती हैं। इन कारकों के आधार पर ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर में ट्यूमर का एक वाइड ग्रुप शामिल होता है।

ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर वो ब्रेस्ट कैंसर है जो –

एस्ट्रोजन रिसेप्टर पॉजिटिव है। ये या तो HER2-नकारात्मक या HER2-पॉजिटिव दो तरह से रिएक्ट करता है। कोशिकाओं में Ki-67 प्रोटीन का लेवल उच्च या निम्न हो सकता है। प्रोजेस्टेरोन रिसेप्टर्स मौजूद हो भी सकते हैं और नहीं भी।

Luminal B Breast Cancer
Luminal B Breast Cancer

ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ाने वाले कारक

  • ये आमतौर पर महिलाओं को होता है
  • कुछ जेनेटिक म्यूटेशन इन्हेरिट शरीर में मिलने पर
  • ब्रेस्ट कैंसर की फैमिली हिस्ट्री
  • 12 साल की आयु से पहले पहली माहवारी होना या 55 वर्ष की उम्र के बाद मेनोपॉज होना
  • शराब का अधिक सेवन
  • अधिक वजन या मोटापा
  • शारीरिक रूप से एक्टिव ना होना
  • हार्मोनल गर्भनिरोधक लेना
  • मेनोपॉज के बाद हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी लेना
  • बच्चे ना होना या ब्रेस्टफीडिंग ना करवाना

ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

आमतौर पर, ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण अन्य प्रकार के ब्रेस्ट कैंसर के साथ होने वाले लक्षणों से अलग नहीं होते हैं। यह शुरुआती अवस्था में बिना किसी लक्षण के भी हो सकता है। आप खुद ब्रेस्ट परीक्षण के दौरान ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को पहचान सकते हैं। इसके लक्षणों को मेडिकल ब्रेस्ट एग्जामिन या मैमोग्राम के दौरान भी पहचाना जा सकता है।

ब्रेस्ट कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं –

  • ब्रेस्ट में एक गांठ महसूस होना
  • ब्रेस्ट के आसपास की त्वचा पर गड्ढे पड़ना जैसे चेहरे पर डिंपल पड़ते हैं उस तरह से
  • निपल का क्रम बदल जाना
  • निपल या ब्रेस्ट पर लालिमा, पपड़ी, सूखापन या मोटा होना
  • ब्रेस्ट में दूध के अलावा निपल से स्राव होना
  • निपल एरिया या ब्रेस्ट में पपड़ीदार, लाल या सूजी हुई त्वचा होना
  • ब्रेस्ट या निपल में दर्द महसूस होना
  • ब्रेस्ट में या उसके आस-पास, बांह के नीचे या कॉलर हड्डी के पास लिम्फ नोड्स में सूजन होना
  • ब्रेस्ट के सामान्य आकार या आकृति में बदलाव होना

यदि आप ब्रेस्ट में इनमें से कोई भी लक्षण देखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हालांकि ये लक्षण हमेशा ब्रेस्ट कैंसर की वजह नहीं हो सकते, ये अन्य गैर-कैंसरयुक्त ब्रेस्ट समस्याओं से संबंधित हो सकते हैं। ब्रेस्ट कैंसर या ब्रेस्ट से जुड़ी किसी भी समस्या का इलाज तब सबसे आसान होता है जब यह शुरुआती स्टेज में डायग्नोज हो जाए।