Breast Cancer Symptoms: आज से 20 साल पहले तक ब्रेस्ट कैंसर की सही पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता था, लेकिन अब ये काफी आसान हो चुका है। आज के वक्त में इसका अधिक शीघ्र पता लगाने और उपचार में प्रगति के कारण जीवित रहने की दर बढ़ रही है। हर साल लगभग 284,000 अमेरिकियों को स्तन कैंसर का पता चलता है।
स्तन कैंसर के लक्षण
What happens when you find a lump in your breast? First, don’t panic. Eighty percent of breast lumps aren’t cancerous, but let your doctor know right away. What to know: https://t.co/DhjkyD61yn pic.twitter.com/Hr2Hk05fyT
— WebMD (@WebMD) August 28, 2023
स्तन कैंसर में अक्सर कोई लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन आपको कुछ ऐसा दिखाई दे सकता है, जिससे आपको डॉक्टर के पास जाना पड़े। हालांकि आपको ब्रेस्ट कैंसर होने पर कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं। जैसे-
- स्तन में दर्द रहित गांठ
- स्तन के आकार या आकृति में परिवर्तन
- बगल में सूजन
- निपल में बदलाव या डिस्चार्ज होना
- स्तन दर्द भी कैंसर का लक्षण हो सकता है, लेकिन यह आम नहीं है।
सूजन वाले स्तन कैंसर के लक्षण

इस कंडीशन में स्तन की त्वचा मोटी, लाल और संतरे के छिलके की तरह गड्ढेदार दिख सकती है। इसके अलावा ब्रेस्ट गर्म या कोमल भी महसूस हो सकता है और इसमें छोटे-छोटे उभार हो सकते हैं जो दाने जैसे दिखते हैं।
मैमोग्राम्स टेस्ट
जितनी जल्दी आपको बीमारी का पता चलेगा, इलाज करना उतना ही आसान होगा। मैमोग्राम, स्तन का एक्स-रे, ट्यूमर को महसूस करने लायक बड़े होने से पहले ही दिखा सकता है। अमेरिकन कैंसर सोसायटी का कहना है कि औसत जोखिम स्तर वाली 45-54 वर्ष की महिलाओं को वार्षिक मैमोग्राम कराना चाहिए।
अल्ट्रासाउंड और एमआरआई
स्तन का अल्ट्रासाउंड सिस्ट, तरल पदार्थ से भरी थैलियों का पता लगाने में मदद कर सकता है जो अक्सर कैंसर नहीं होते हैं। यदि आपको स्तन कैंसर का खतरा अधिक है तो आप अपने नियमित परीक्षण के हिस्से के रूप में मैमोग्राम के साथ एमआरआई भी करा सकते हैं।