जल्दी वेट लॉस करना है तो जॉगिंग, वॉकिंग की जगह हर दिन करें रकिंग: Rucking for weight loss
वॉक फिट रहने का सबसे आसान तरीका है। तेज चलना, जॉगिंग और दौड़ना कई लोग करते हैं। लेकिन आजकल वजन कम करने और फिट रहने का नया तरीक़ा ‘रकिंग’ काफ़ी चल रहा है। आपने यह शब्द शायद ही कभी सुना हो लेकिन एक बार अगर इसके फ़ायदे जान लेंगे तो आप आसानी से यक़ीन नहीं कर पायेंगे।
Rucking for Weight Loss: आजकल फिट रहने के लिए लोग कई तरह की एक्सरसाइज और डाइट का सहारा लेते हैं। इनमें वॉक सबसे आसान तरीका है। तेज चलना, जॉगिंग और दौड़ना कई लोग करते हैं। लेकिन आजकल वजन कम करने और फिट रहने का नया तरीक़ा ‘रकिंग’ काफ़ी चल रहा है। आपने यह शब्द शायद ही कभी सुना हो लेकिन एक बार अगर इसके फ़ायदे जान लेंगे तो आप आसानी से यक़ीन नहीं कर पायेंगे। जानते हैं रकिंग के फ़ायदे-
Also read: बच्चों की हड्डियों को मजबूती देते हैं ये वेजिटेरियन फूड्स: Vegetarian Foods for Bones
वेट लॉस में लाभकारी

अगर आप कम समय में वजन कम करना चाहते हैं तो रकिंग आपके लिये बेस्ट एक्सरसाइज है। वजन लेकर चलने से आपकी कैलोरी ज्यादा बर्न होती है, जिससे जल्दी वजन कम करने में मदद मिलती है। 30 मिनट की साधारण वॉक से औसतन 125 कैलोरीज बर्न होती हैं, वहीं रकिंग से इतने ही समय में 325 कैलोरी बर्न होती हैं। अगर आप हर सप्ताह 30 मिनट रकिंग और सालभर में आप 31,200 कैलोरीज बर्न कर सकते हैं।
मांसपेशियों की मजबूती
जब आप वजन के साथ पैदल चलते हैं तो आपकी मांसपेशियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, और वो मजबूत होती हैं। स्कूल और कॉलेज जाते समय कोशिश करें कि बैग लेकर पैदल चलें।
सहनशक्ति बढ़ती है
रकिंग कार्डियोवेस्कुलर सिस्टम को भी मजबूत बनाता है जिससे सहनशक्ति बढ़ती है। इसको हर दिन अपने रूटीन में शामिल करने से आप कुछ ही समय में ख़ुद को ज्यादा शक्तिशाली महसूस करने लगते हैं।
रकिंग क्या है?

रकिंग पैदल चलने की तरह ही एक्सरसाइज है, बस इसमें आप भारी वजन के साथ पैदल चलते हैं। भारी वजन के लिये आप घर का सामान का बैग, ऑफिस बैग या बच्चों का भारी स्कूल बैग लेकर चल सकते हैं। यह बिना सामान के सामान्य वॉकिंग से ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि जब आप वजन लेकर चलते हैं तो आपकी मांसपेशियां ज्यादा काम करती हैं।
रक’ या ‘रकसैक’ शब्द का अर्थ है बैकपैक। इस शब्द की शुरुआत उस समय हुई थी जब सैनिकों को उनकी ताक़त और सहनशक्ति बढ़ाने के लिए रकसैक में अपना सामान ढोने का प्रशिक्षण दिया जाता था। रकिंग के दौरान सैनिकों को बैक पैक में 90 किलो वजन लादकर रोजाना 40 किलोमीटर तक चलना पड़ता है। धीरे-धीरे, आम लोग भी इस तकनीक को अपनाने लगे और आज यह एक फिजिकल फिटनेस एक्टिविटी के रूप में ख़ूब लोकप्रिय हो रही है।
इन बातों का रखें ध्यान
एकदम से बहुत ज्यादा वजन लेकर चलने की कोशिश नहीं करें। शुरुआत हल्के वजन से करें। रकिंग शुरू करें तब आप 4-10 किलो तक का वजन लेकर चल सकते हैं। शुरुआत में थोड़ी ही दूरी तय करें, और जैसे-जैसे आपकी क्षमता बढ़े, वजन और दूरी दोनों में वृद्धि करें।
अगर आप भी वजन कम करके बिलकुल फिट रहना चाहते हैं तो सही टाइम-टेबल बनाकर इस एक्सरसाइज को अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।
