Kidney Stone
Kidney Stone

 

  • 6 ग्राम पपीते की जड़ को पीस लें। इसमें 50 ग्राम पानी मिलाकर 21 दिनों तक प्रातः और सांय पीने से पथरी(Kidney Stones Problem) गल जाती है।
  • गाजर की कांजी के साथ 1 ग्राम हल्दी और 2 ग्राम गुड़ खाने से पथरी गल जाती है।
  • 20 ग्राम कुलथी को ढाई सौ ग्राम पानी में उबालें। जब चौथाई पानी रह जाए तो उतारकर छान लें। गुनगना कर रोगी को पिला दें। 20-25 दिन यह प्रयोग करें। पथरी गलकर निकल जाएगी।
  • पुनर्नवामूल को दूध में उबालकर सुबह-शाम पियें।
  • अंगूर के ताजे पत्ते को आधे नींबू के रस में खरल करके मरीज को खिलाने से पथरी में फायदा होता है।
  • चन्दन के तेल की 10 बूंदों को बताशे में भरकर दिन में तीनबार खाने से पथरी रोग में राहत मिलती है।
  • फिटकरी का फूला 3 ग्राम 250 मिली छाछ (मट्ठे) में डालकर प्रतिदिन दो बार पीने से पथरी रोग में फायदा होता है।

 

 

ये भी पढ़े-

क्या आपको पता हैं लाल मिर्च के फायदे ? 

सेहत का नगीना है पुदीना, ये हैं फायदे

गर्मियों के सुपर कूल फ्रूट्स

 

आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।