1. बैग को सप्ताह में एक बार गुनगुने साबुन वाले पानी से पोछे
Leather Bags: थोड़ा सा माइल्ड लिक्विड सोप गुनगुने पानी में मिलाएं। इस मिश्रण कपडे को भिगोएं और बैग को बहार से पोछें।
2. याद रखें ये जरूरी बात
बैग पर लगे दाग को साफ़ करने के लिए कभी भी विनेगर, बेबी वाइप्स या किसी अन्य तरह का होम रेमेडी उसे न करें। इन प्रोडक्ट्स में अलग अलग तरह के चेमिकल्स होते हैं जो आपके लेदर बैग को ख़राब कर सकते हैं। इन चेमिकल्स से लेदर ड्राई हो जाता है और उसमें में क्रैक आ जाते है।
3. अगर इंक लग जाये तो तुरंत हटाएं
आगरा बैग में इंक का दाग लग जाए तो सबसे अच्छा तरीका है इसकी सफाई किसी प्रोफेशनल लेदर क्लीनर से करवाना। ये संभव न हो तो बाजार में ऐसे क्लीनर्स मिलते हैं जो खास लेदर के लिए बने होने उन्हें लाएं और ध्यान से सरे निर्देश पढ़कर ही इसका इस्तेमाल करें।
4. जब न करना हो बैग यूज़
जब भी बैग उसे न करना हो तो उसे रखते हुए उसके अंदर कुछ न कुछ जरूर भर कर रखें ताकि उसका शेप न ख़राब हो जैसे पेपर आदि।
5.जरूर करें स्पॉट टेस्ट
किसी भी तरह से क्लीन करने के पहले एक स्पॉट टेस्ट जरूर करें।
6. डस्ट बैग का यूज़ करें
अगर आपके बैग के साथ डस्ट बैग भी मिला हो तो डस्ट बैग का इस्तेमाल बैग को रखने के लिए करें। अगर आपके पास डस्ट बैग नहीं है तो पुराने तकिया खोल में अपना बैग रख सकती हैं।
7. हैंड क्रीम
हैंड क्रीम लगाने के बाद बैग तुरंत छूने से बचे। इससे बैग पर जल्दी स्टेन नहीं लगता है।
8. धूप से रखे दूर
डायरेक्ट धूप में अपना बैग न रखे. इससे बैग का क्लर फेड होता है और लेदर भी ख़राब हो जाता है।
9. जब बदबू करे परेशान
अगर बैग से किसी तरह स्मेल आ रहा हो तो बैग में ध्यान से बेकिंग सोडा के बोतल का खुला रखें और सावधानी से बग में लपेटकर 24 घंटे छोड़ दें। बेकिंग सोडा जो भी अनवांटेड स्मेल होगा उसे सोख लेगा