Blusher कई रंगों में मिलते हैं जैसे- पिंक, पीच, रेड और ब्राउन इत्यादि। भारतीय महिलाओं की फेस स्किन के रंग विदेशी महिलाओं से अलग होते हैं। कोई गोरी चिट्टी, सांवली-सलोनी और किसी की रंगत तांबई होती है तो कोई गेंहुआ रंग लिए और सबके लिए ब्लशर भी उसी के अनुसार बनाए जाते हैं।पहले आप अपनी त्वचा की रंगत पहचानें और फिर रंगत के अनुसार ब्लशर
चुनें।
कैसे चुनें ब्लशर
- अगर आपकी त्वचा पीलापन लिए है तो पीच कलर का इस्तेमाल करें।
- आपकी स्किन गुलाबी है तो पिंक कलर का इस्तेमाल करें।
- अगर आपकी स्किन तांबई/गेंहुआ लिए है तो ब्राउन कलर का इस्तेमाल करें।
कैसे लगाएं रुज़ या ब्लशर
- ब्लशर लगाने से पहले आईने में हंसते-मुस्कुराते अपना चेहरा देखें।
- ब्रश की मदद से एपेल ऑफ द चीक से शुरू करते हुए इससे कान की तरफ ले जाते हुए ब्लशर लगाएं।
- ब्लशर की मात्रा हमेशा कम ही लें और त्वचा में अच्छे से ब्लैंड करें।