शादी के बाद से ही मैं गर्भ धारण करने के लिए कोशिश कर रही हूं। शादी से पहले एक प्राइवेट क्लिनिक में (लगभग 4 साल पहले) मैंने एमटीपी (गर्भपात) कराया था। उसके बाद से ही मेरा मासिक स्राव बहुत कम आता है और अनियमित होता है। जब मेरा पीरियड ही ठीक से नहीं आता है तो मैं गर्भ धारण कैसे करूंगी? मुझे क्या करना चाहिए?
– शिखा महाजन, दिल्ली
Menstrual pain: आपके पीरियड के दौरान कम रक्तस्राव होने के कई कारण हो सकते हैं। इसका पता लगाने के लिए आपके प्रारंभिक परीक्षण के तौर पर आपके पेल्विक की अल्ट्रासांउड करनी होगी जिसमें आपके गर्भाशय की भीतरी परत की मोटाई की माप ली लायेगी, हार्मोन का भी ठीक से पता लगाया जायेगा और उसके बाद आपके मामले में ‘एशेरमैन्स सिंड्रोम जिसमें पहले के डीपीसी और संक्रमण के कारण गर्भाशय की दीवारें एक दूसरे से चिपक जाती हैं, का पता लगाने के लिए हिस्टेरोस्कोपी जांच महत्वपूर्ण होगी। इसके अलावा जननांग की टीबी का पता लगाने के लिए बायोप्सी कर जांच के लिये भेजी जायेगी क्योंकि पीरियड के दौरान कम रक्तस्राव होने का यह एक सामान्य कारण है।
ये भी पढ़े-
मेरा बेटा खेलने वक्त हांफने लगता है, क्या यह दिल की बीमारी है?
मेरी कमर में तेज दर्द रहता है जो माहवारी में बढ़ जाता है। मुझे क्या करना चाहिए?
मुझे पॉलिसिस्टिक ओवरियन सिंड्रोम है। क्या मैं गर्भधारण कर सकती हूं?
मेरे बांये स्तन में छोटी सी गांठ है। क्या गांठ का मतलब कैंसर ही होता है?