क्रीमी ब्लशर

अगर आप ब्लशर का इस्तेमाल रोज़ करती हैं तो जरूरी है कि आप ब्लशर हमेशा अपनी स्किन टोन व मौसम के अनुसार ही सेलेक्ट करें ।

  • यदि आपकी स्किन गुलाबी टोन लेते हुए है, तो पिंक कलर का ब्लशआॅन इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • यदि आपकी स्किन पीलापन लिए है, तो पीच कलर का ब्लशआॅन इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अगर आपकी स्किन गहरे या गेंहुए रंग की है, तो पीची ब्राउन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मौसम के अनुसार :-

  • सर्दियों के मौसम में स्किन से नमी खो जाती है और वो ड्राई हो जाती है, ऐसे में क्रीमी ब्लशर का इस्तेमाल अच्छा होता है।
  • क्रीमी ब्लशर मैच्योर स्किन के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं, क्योंकि त्वचा एक उम्र के बाद अपना माॅइश्चर लेवल खोने लगती है। क्योंकि ये आसनी से ब्लेंड नहीं होता, इसलिए इसे अच्छे से ब्लेंड करने के लिए ब्रश की जगह उंगली का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • गर्मी और बरसात के दिनों में पसीना अधिक आने के कारण क्रीमी ब्लशर का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस मौसम में हमेशा पाउडर बेस्ड ब्लशर का प्रयोग करना चाहिए।
  • ब्लशर ब्रश की मदद से पाउडर ब्लशर लगाने से वो अच्छे से ब्लेंड हो जाता है, इसलिए क्रीम ब्लशर की तुलना में इसे यूज करना ज्यादा आसान है।