Amla juice
Amla juice for Acidity

इस हरे जूस से एसिडिटी का करें खात्मा, पीते ही दिखेगा असर

Acidity : एसिडिटी की परेशानी को कम करने के लिए आप कई तरह के नुस्खों को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-

Amla Juice for Acidity: आधुनिक समय में हमारा खानपान और गलत लाइफस्टाइल की वजह से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, जिसमें एसिडिटी या पाचन से जुड़ी परेशानी शामिल है। अगर आपको एसिडिटी की परेशानी होती है, तो आप घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। जी हां, घरेलू नुस्खों की मदद से काफी हद तक एसिडिटी की परेशानी कम हो सकती हैं, जिसमें आंवले का जूस भी शामिल है। आंवला का जूस एक प्राकृतिक औषधि है, जिसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा भरपूर रूप से होते हैं। यह पाचन तंत्र को सुधारने और एसिडिटी को कम करने में मदद करता है। आइए जानते हैं एसिडिटी में किस तरह प्रभावी है आंवला का जूस?

Also read: पेरेंट्स बनने की क्‍या है सही उम्र, सोच-समझकर करें फैसला

Amla Juice for Acidity
Amla Juice for Acidity-Digestion

आंवला का जूस पाचन तंत्र को सही तरीके से काम करने में मदद करता है और एसिडिटी के कारण होने वाली जलन को कम करता है। यह गैस्ट्रिक जूस के उत्पादन को नियंत्रित करता है।

आंवला का जूस प्राकृतिक रूप से एल्कलाइन होता है, जो पेट में उत्पन्न होने वाले अतिरिक्त एसिड को न्यूट्रलाइज करने में मदद करता है। इससे एसिडिटी और सीने की जलन से राहत मिलती है।

आंवला में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पेट की अंदरूनी परत को शांत करते हैं और एसिडिटी के कारण होने वाली सूजन और जलन को कम करते हैं।

आंवला का जूस लिवर को डिटॉक्सीफाई करने और शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे पाचन बेहतर होता है और एसिडिटी कम होती है।

Lever

आंवला विटामिन C का समृद्ध स्रोत है, जो पाचन को सुचारू रूप से चलाने और एसिडिटी से निपटने में सहायक होता है।

सबसे पहले आंवला लें, इसके बीजों को निकालकर इसे अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से छान लें। तैयार जूस में थोड़ा सा शहद मिक्स करके पिएं।

Amla
Amla

आंवला का जूस सुबह खाली पेट पीने से एसिडिटी में लाभ हो सकता है। लेकिन अगर किसी को गंभीर एसिडिटी की समस्या है, तो डॉक्टर से परामर्श करना उचित रहेगा।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...