सर्दियों में गुड़ और अदरक खाने से हो सकते हैं ये 5 फायदे: Ginger and Jaggery Benefits
Ginger and Jaggery Benefits

सर्दियों में गुड़ और अदरक खाने से हो सकते हैं ये 5 फायदे: Ginger and Jaggery benefits

Ginger and Jaggery benefits : अदरक और गुड़ का एक साथ सेवन करने से स्वास्छ्य की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। आइए जानते हैं अदरक और गुड़ का सेवन करने से क्या हो सकता है?

Ginger and Jaggery Benefits: सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए हम कई तरह के उपायों को अपनाते हैं। इन उपायों में गुड़ और अदरक भी शामिल है। हमारी दादी-नानी सदियों से इस खास नुस्खे का प्रयोग करती आ रही हैं। लेकिन आधुनिकता के चलते लोग इससे छूटते जा रहे हैं। अगर आपको अपने शरीर को नैचुरल तरीके से गर्म रखना है, तो गुड़ और अदरक का सेवन जरूर करें। क्या आप जानते हैं कि गुड़ और अदरक का एक साथ सेवन करने से न सिर्फ शरीर को गर्म रखा जाता है, बल्कि इससे शरीर की कई तरह की परेशानियों को दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं गुड़ और अदरक का एक साथ सेवन करने से क्या लाभ हो सकते हैं?

Also read : रूप चौदस के दिन लगाएं ये 6 तरह के घरेलू उबटन, मिलेगा इंस्टेंट निखार

Ginger and Jaggery Benefits
Ginger and Jaggery Benefits for Swelling

सर्दियों में गुड़ और अदरक का एक साथ सेवन करने से शरीर में होने वाली सूजन को कम किया जा सकता है। इसका सेवन करने के लिए 1 टुकड़ा अदरक लें। इसे हल्का सा गर्म करें और गुड़ के साथ खाएं। इसके अलावा आप गुड़ और अदरक का हलवा भी तैयार करके खा सकते हैं।

arthritis
Ginger and Jaggery Benefits for Arthritis

सर्दियों के दिनों में अर्थराइटिस की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इन परेशानियों को दूर करने के लिए गुड़ और अदरक का एक साथ सेवन किया जा सकता है। इससे अर्थराइटिस में होने वाली दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है। इसका सेवन करने के लिए अदरक और गुड़ को बराबर मात्रा में लेकर इसे हल्का सा गर्म करके खाएं। इससे काफी लाभ मिल सकता है।

शरीर में होने वाली सुस्ती की परेशानी को दूर करने के लिए गुड़ और अदरक के मिश्रण का सेवन करें। इसके लिए गुड़ और अदरक को बराबर मात्रा में लें और इसमें थोड़ा सा त्रिफला मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को गर्म पानी के साथ खाएं। इससे सेवन करने से सुस्ती कुछ ही दिनों में गायब हो सकती है।

Feeling lazy
Feeling lazy Credit: Istock

स्किन पर होने वाली परेशानी को कम ककने के लिए गुड़ और अदरक का सेवन करें। यह आपके शरीर में होने वाले पित्त विकार को दूर करके स्किन पर चमक ला सकता है। मुख्य रूप से स्किन पर होने वाली पिंपल्स, दाग-धब्बों को कम कर सकता है।

weight loss
weight loss

अदरक और गुड़ का एक साथ सेवन करने से बढ़ते मोटापे की परेशानी को दूर किया जा सकता है। यह हमारे शरीर की अतिरिक्त चर्बी को घटाने में काफी हद तक प्रभावी बो सकता है। अगर आप मोटापा कम करना चाहते हैं, तो नियमित रूप से गुड़ और अदरक से बनी चाय का सेवन करें। इससे काफी लाभ मिलेगा।

अदरक और गुड़ का सेवन करने से सर्दी जुकाम की परेशानी को कम किया ज सकता है। साथ ही यह गले में होने वाली खराश, खिचखिच जैसी परेशानी को कम कर सकता है।

cold and Cough
cold and Cough

अदरक और गुड़ का सेवन करने से शरीर को कई लाभ हो सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो ऐसी स्थिति में हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...