रूप चौदस के दिन महिलाएं लगाएं ये 6 तरह के घरेलू उबटन, मिलेगा इंस्टेंट निखार: Narak Chaturdashi 2023
दिवाली के एक दिन पूर्व नरक चतुर्दशी मनाया जाता है। जिसे रूप चौदस भी कहते हैं।
Narak Chaturdashi 2023: दिवाली के एक दिन पूर्व नरक चतुर्दशी मनाया जाता है, जिसे रूप चौदस भी कहते हैं। इस दिन मान्यता है कि सुबह उठकर चेहरे और शरीर पर उबटन लगाने से रूप निखरता है। इस साल काफी सारे ग्रहों के संयोग से नरक चतुर्दशी और दिवाली का त्यौहार एक ही दिन पड़ रहा है। तो अगर आप रूप चौदस की परंपरा को निभाने के लिए सुबह उठकर उबटन का लेप चेहरे पर लगाना चाहती हैं। तो इन उबटन को लगा सकती हैं। इन उबटन को लगाकर आप नरक चतुर्दशी के दिन एक इंस्टेंट निखार पा सकती हैं।
Also read : ब्राइट स्किन के लिए घर पर बनाएं 5 DIY फेस पैक, यहां विधि
आटे-बेसन का उबटन

आटे और बेसन के उबटन को बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच आटा, एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच चंदन का पाउडर और तीन चम्मच गुलाब जल मिलाना होगा। आप बारीक मात्रा में सभी सामग्रियों को एक साथ कटोरी में मिला ले। आपको इस मिश्रण को अधिक गाढ़ा नहीं रखना है। अगर आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा रूखी है, तो आप इस उबटन में दूध भी मिला सकते हैं। इस उबटन को आप चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगाएं। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
दही और नीम से बनाएं उबटन

अगर आपके चेहरे पर कील-मुंहासे अधिक निकलते हैं, तो रूप चौदस के दिन दही में नीम की पत्तियों को पीसकर मिला लें। फिर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं। अगर आपको नीम की पत्तियां नहीं मिल रही हैं, तो आप तुलसी की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
गुलाब का उबटन

गुलाब का उबटन हमारे चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप एक कटोरी में गुलाब की पंखुड़ियां को मिक्सी में पीस कर रख ले। इसके बाद इसमें दो चम्मच दूध मिलाएं। आप इससे चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी अच्छे से मालिश करें। फिर एक घंटे के बाद अच्छी तरह से नहा लें। आपकों इसका असर दिखाई देगा।
मूंग दाल का उबटन
चेहरे के लिए मूंग दाल से बना यह उबटन भी फायदेमंद साबित होता है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच काली उड़द दाल और एक चम्मच हरी मूंग की दाल लेकर पीस लें। इसमें आधा चम्मच चंदन का पाउडर और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाए रखने पर ही इस फेस पैक का कमाल का असर नजर आने लगेगा।
बादाम का उबटन

बादाम का उबटन बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद और दो चम्मच बादाम पाउडर डालें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला दे। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे आपकों चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा।
दही और बेसन से बनाएं उबटन

दही और बेसन से उबटन बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेसन, एक चम्मच दही, हल्दी और नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब ये सूखने लगे तो हल्के हाथों से रगड़कर इस उबटन को छुड़ाएं। फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
