रूप चौदस के दिन महिलाएं लगाएं ये 6 तरह के घरेलू उबटन, मिलेगा इंस्टेंट निखार: Instant Glow on Narak Chaturdashi
Instant Glow on Narak Chaturdashi

रूप चौदस के दिन महिलाएं लगाएं ये 6 तरह के घरेलू उबटन, मिलेगा इंस्टेंट निखार: Narak Chaturdashi 2023

दिवाली के एक दिन पूर्व नरक चतुर्दशी मनाया जाता है। जिसे रूप चौदस भी कहते हैं।

Narak Chaturdashi 2023: दिवाली के एक दिन पूर्व नरक चतुर्दशी मनाया जाता है, जिसे रूप चौदस भी कहते हैं। इस दिन मान्यता है कि सुबह उठकर चेहरे और शरीर पर उबटन लगाने से रूप निखरता है। इस साल काफी सारे ग्रहों के संयोग से नरक चतुर्दशी और दिवाली का त्यौहार एक ही दिन पड़ रहा है। तो अगर आप रूप चौदस की परंपरा को निभाने के लिए सुबह उठकर उबटन का लेप चेहरे पर लगाना चाहती हैं। तो इन उबटन को लगा सकती हैं। इन उबटन को लगाकर आप नरक चतुर्दशी के दिन एक इंस्टेंट निखार पा सकती हैं।

Also read : ब्राइट स्किन के लिए घर पर बनाएं 5 DIY फेस पैक, यहां विधि

Narak Chaturdashi
Aate and Besan Ubtan on Narak Chaturdashi

आटे और बेसन के उबटन को बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच आटा, एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच चंदन का पाउडर और तीन चम्मच गुलाब जल मिलाना होगा। आप बारीक मात्रा में सभी सामग्रियों को एक साथ कटोरी में मिला ले। आपको इस मिश्रण को अधिक गाढ़ा नहीं रखना है। अगर आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा रूखी है, तो आप इस उबटन में दूध भी मिला सकते हैं। इस उबटन को आप चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगाएं। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

Neem & Curd Ubtan
Neem & Curd Ubtan

अगर आपके चेहरे पर कील-मुंहासे अधिक निकलते हैं, तो रूप चौदस के दिन दही में नीम की पत्तियों को पीसकर मिला लें। फिर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं। अगर आपको नीम की पत्तियां नहीं मिल रही हैं, तो आप तुलसी की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Rose ubtan
Rose ubtan

गुलाब का उबटन हमारे चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप एक कटोरी में गुलाब की पंखुड़ियां को मिक्सी में पीस कर रख ले। इसके बाद इसमें दो चम्मच दूध मिलाएं। आप इससे चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी अच्छे से मालिश करें। फिर एक घंटे के बाद अच्छी तरह से नहा लें। आपकों इसका असर दिखाई देगा।


चेहरे के लिए मूंग दाल से बना यह उबटन भी फायदेमंद साबित होता है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच काली उड़द दाल और एक चम्मच हरी मूंग की दाल लेकर पीस लें। इसमें आधा चम्मच चंदन का पाउडर और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाए रखने पर ही इस फेस पैक का कमाल का असर नजर आने लगेगा।

Almond ubtan

बादाम का उबटन बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद और दो चम्मच बादाम पाउडर डालें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला दे। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे आपकों चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा।

Gram Flour & Curd Ubtan
Gram Flour & Curd Ubtan

दही और बेसन से उबटन बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेसन, एक चम्मच दही, हल्दी और नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब ये सूखने लगे तो हल्के हाथों से रगड़कर इस उबटन को छुड़ाएं। फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...