नरक चतुर्दशी वाले दिन जरूर करें ये काम, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा: Narak Chaturdashi 2023
इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जा रही है। इसके दिवाली से पहले नरक चतुर्दशी का पर्व होता है।
Narak Chaturdashi 2023 Upay: दिवाली का हर किसी को इंतजार है। इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जा रही है। इसके दिवाली से पहले नरक चतुर्दशी का पर्व होता है। तिथियों के संयोग के कारण इस बार नरक चतुर्दशी का पर्व भी दिवाली के दिन ही है। नरक चतुर्दशी को लेकर खास मान्यता है। इस दिन भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने नरकासुर नाम के दैत्य का वध किया था और उसकी कैद से लगभग 16 हजार महिलाओं को मुक्त कराया था। वहीं, नरक चतुर्दशी में यम देव के लिए शाम के वक्त महिलाएं अपने घरों में दीया जलाती हैं। कई महिलाएं नरक चतुर्दशी के दिन व्रत रखती हैं और घर की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इसके साथ ही नरक चतुर्दशी के दिन कुछ कामों को करना बेहद शुभ माना जाता है, जिसके बारे में हम बताने वाले है।
उबटन लगाकर स्नान करना

कुछ लोग नरक चतुर्दशी को रूप चौदस भी कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन सुबह जल्दी उठकर चेहरे और शरीर के अन्य अंगों में उबटन लगाया जाता है। उसके बाद पानी में नीम की पत्ती डालकर स्नान किया जाता है। क्योंकि, ये बेहद शुभ माना जाता है।
Also Read: कम बजट में दिवाली पर इन आइडिया से सजाएं अपना आशियाना
यम के नाम का दीप जलाएं
नरक चतुर्दशी के शाम में महिलाएं अपने घरों में यम के नाम का दीप जलाती हैं। रात में दक्षिण दिशा की ओर यम के नाम का दीप जरूर जलाना चाहिए। मान्यता है कि नरक चतुर्दशी पर यमराज को दीपदान करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। इस दीपक को जलाने के बाद इसकी निगरानी भी जरूरी है, जब दीए की जोत बढ़ जाए तो उसे उठाकर घर में लें आएं।
14 दीये जलाएं

नरक चतुर्दशी वाले दिन अपने घर में सभी को कम से कम 14 दीए जलाने चाहिए। क्योंकि यह शुभ माना गया है। इसके साथ ही घरों के दरवाजे पर चौदह दीए जलाकर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके रखना चाहिए। दरअसल, ऐसा करने से नरक चौदस के नाम के इन चौदह दीयों का लौह परिवार की सभी परेशानियों को जलाकर खत्म कर देते हैं।
कालिका मां की विशेष पूजा

कई लोग नरक चतुर्दशी को काली चौदस कहते हैं। इस दिन माता कालिका की पूजा की जाती है। मां कालिका की पूजा अर्चना करने से संताप मिट जाता है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। आप भी इस दिन मां काली की विशेष पूजा अर्चना करें।
आपामार्ग की टहनियों को सिर पर घुमाएं
नरक चतुर्दशी वाले दिन लोग नहाने के बाद जड़ समेत मिट्टी से निकली हुई अपामार्ग की टहनियों को सिर पर घुमाते हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और व्यक्ति को नरक का भय नहीं रहता है।
घर की कोने-कोने में करें सफाई

नरक चतुर्दशी वाले दिन आप अपने घर में सुबह सवेरे उठकर सबसे पहले साफ सफाई करें। घर का सारा टूटा फूटा फर्नीचर सामान अपने घर से बाहर निकालकर रख दे। घर के कोने-कोने की अच्छी तरह से सफाई करें। तभी दीपावली के दिन मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करती हैं।
