इस वजह से लौकी का जूस वजन घटाने में करता है मदद: Weight Loss Tips
Weight Loss Tips

इस वजह से लौकी का जूस वजन घटाने में करता है मदद

लौकी के जूस को हेल्थ के लिए एक हेल्दी टॉनिक बताया गया है इसके साथ साथ इसे पीने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। चलिए आज आपको बताते है कि लौकी का जूस वजन घटाने में कैसे मदद करता है।

Weight Loss Tips: शरीर का बढ़ता हुआ वजन न सिर्फ आपके कपड़ों की बर्बादी करता है बल्कि कई सारी बीमारियों को आमंत्रित करने का भी काम करता है। आज के समय में वजन घटाने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते है लेकिन ये सभी तरीके समय और पैसों के खर्चे को बढ़ाता है। वहीं हमारे भारतीय आयुर्वेद में वजन घटाने का एक बहुत ही आसान तरीका बताया गया है हालांकि बहुत से भारतीय इस तरीके को अपनाकर अपना वजन घटा भी रहे है। ये तरीका है लौकी का जूस। लौकी के जूस को हेल्थ के लिए एक हेल्दी टॉनिक बताया गया है इसके साथ साथ इसे पीने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। चलिए आज आपको बताते है कि लौकी का जूस वजन घटाने में कैसे मदद करता है।

Also read: बैली फैट कम करने के लिए इन डिटॉक्स वाटर को ट्राई करें

Weight Loss Tips
bottle gourd juice benefits

लौकी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत लाभकारी बताया गया है। इसके साथ ही इसके सेवन से शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा फैट भी बाहर होता है। इस सब्जी में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जिससे खाने से भूख कम लगती है और शरीर का ग्लूकोज कण्ट्रोल में रहता है। इस सब्जी में विटामिन सी, राइबोफ्लेविन, जिंक, थायमिन, आयरन, मैग्नीशियम और मैंगनीज पाया जाता है जो शरीर को सभी पोषक तत्व देता है। इसलिए लौकी को वजन घटाने में मददगार कहा जाता है क्योंकि इसमें कम कैलोरी और सभी पोषक तत्व पाए जाते है।

bottle gourd juice
bottle gourd juice beneficial for weight loss

पानी की मात्रा

लौकी की सब्जी में काफी ज्यादा मात्रा में पानी पाया जाता है जिसकी वजह से शरीर को पूरे दिन हाइड्रेट रखने में लौकी मदद करता है। शरीर हाइड्रेट होने की वजह से भूख कम लगती है।

कम कैलोरी

लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसमें बहुत कम मात्रा में कैलोरी पायी जाती है। इस तरह आप बिना किसी स्वाद से समझोता किये हुए बिना कैलोरी वाला भोजन कर सकते है।

फाइबर से युक्त

लौकी की सब्जी में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो हमारे शरीर के पाचनतंत्र के लिए काफी फायदेमंद बताया जाता है। फाइबर से भरे भोजन करने से हमे मल त्यागने में मदद मिलती है जिससे हमारा पेट लम्बे समय तक भरा हुआ रहता है।

डायबिटीज के लिए लाभकारी

जिन लोगों को डायबिटीज होता है उन्हें अपने शरीर का ब्लड शुगर कण्ट्रोल में रखने की जरूरत होती है। ऐसे में लौकी का जूस शुगर कण्ट्रोल करने में काफी मदद करता है। ये शरीर में मौजूद बेड कोलेस्ट्रोल को खत्म कर गुड कोलेस्ट्रोल को बढ़ाने का काम करता है। जिससे ब्लड शुगर कण्ट्रोल में रहता है।

शरीर की गर्मी को कम करें

आयुर्वेद के अनुसार लौकी को एक ठंडी सब्जी माना गया है जो गर्मी के समय में गर्मी से राहत देने में मदद करता है वहीं शरीर की गर्मी से भी राहत देता है।

स्किन हाइड्रेट

लौकी के जूस में बहुत अच्छी मात्रा में पानी पाया जाता है जिससे शरीर को हाइड्रेट होने में मदद मिलती है। वहीं शरीर के हाइड्रेट होने से हमारी स्किन भी हाइड्रेट रहती है जिससे स्किन में ग्लो आता है।           

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...