ये छोटे-छोटे मेथी के दाने हैं बड़े कमाल के, जानिए इनके जादुई 11 फायदे: Fenugreek Benefits
Fenugreek Benefits

मेथी के दाने (Fenugreek) का प्रयोग भारत में कई डिशों को बनाते समय किया जाता है। इसके कई सारे स्वास्थ्य लाभों की वजह से ही हम इसे इतना खाते हैं। गर्मियों की बात करें तो मेथी को या कस्तूरी मेथी को सब्जी के ऊपर डाला जाता है और इसके परांठे आदि बना कर भी खाए जाते हैं। अगर सर्दियों की बात करें तो मेथी का प्रयोग काफी ज्यादा किया जाता है।

इस मौसम में मेथी (Fenugreek) की चटनी, मेथी की रोटी और यहां तक की सब्ज़ी और पराठे में भी मेथी का प्रयोग किया जाता है। मेथी के दानों में पौष्टिक तत्व बहुत ज्यादा होते हैं जैसे इसमें विटामिन, प्रोटीन, कार्ब्स, आयरन और मैग्नीशियम की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। आइए जान लेते हैं मेथी के फायदे और उपयोग के बारे में।

मेथी में पोषक तत्व

एक बड़ा चम्मच मेथी (Fenugreek) में लगभग 3 ग्राम फाइबर ,1 ग्राम फैट ,6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट , लगभग 35 कैलोरीज होती हैं। साथ ही 3 ग्राम प्रोटीन और दैनिक जरूरत का 21% आयरन , 6% मैग्नीशियम और 6% मैंगनीज होता है।

ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मेथी सहायक

Fenugreek Benefits
diabetes

मेथी (Fenugreek) का सेवन करने से खाए गए कार्ब्स अब्जॉर्ब हो जाते हैं जिस वजह से एकदम से ब्लड शुगर लेवल बढ़ता नहीं है। मेथी का सेवन करने से इन्सुलिन की मात्रा भी बढ़ती है जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में सहायक होता है। मेथी के दाने का सेवन करने से डायबिटीज में लाभ मिल सकता है।

वजन बढ़ने से रोकने में मिलती है मदद

Weight loss
Weight loss tips

अगर आप भी वजन बढ़ने से परेशान हैं तो मेथी का सेवन करना शुरू कर दें। यह भूख को कंट्रोल करने में सहायक होती है। मेथी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म में भी लाभ मिलता है और आपका पाचन भी अच्छे से और तेजी से हो पाता है जिस कारण आपका वजन नियंत्रित होने में मदद मिलती है। वजन कम करने के लिए आपको खाली पेट मेथी (Fenugreek) के दाने का सेवन करना होगा।

ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने में सहायक

Increase Breast Milk
ये छोटे-छोटे मेथी के दाने हैं बड़े कमाल के, जानिए इनके जादुई 11 फायदे: Fenugreek Benefits 13

एनसीबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेथी का सेवन करने से जो महिलाएं अभी अभी मां बनी हैं उन्हें ब्रेस्ट मिल्क के उत्पादन में मदद मिलती है। मेथी (Fenugreek) में ग्लेक्टे गोगू नाम का एक तत्त्व होता है जो दूध का उत्पादन ज्यादा करने में मदद करता है। आप चाहें तो मेथी के दाने से लड्डू बना कर खा सकती हैं।

इन्फ्लेमेशन कम करने में है सहायक

Inflammation
ये छोटे-छोटे मेथी के दाने हैं बड़े कमाल के, जानिए इनके जादुई 11 फायदे: Fenugreek Benefits 14

मेथी (Fenugreek) के दाने में एंटी इंफ्लेमेट्री और एंटी कैंसर गुण पाए जाते हैं। इसमें पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन, कॉपर , जिंक और मैंगनीज जैसे पौष्टिक तत्त्व भी होते हैं। यह सारे गुण आपके शरीर से इंफ्लेमेशन को कम करने में सहायक माने जाते हैं।

बालों की सेहत के लिए है लाभदायक

hair care
hair care

मेथी (Fenugreek) बालों के लिए भी काफी सहायक होती है। अगर आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो आपको मेथी का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इससे हेयर फॉल की समस्या रुक सकती है। मेथी के दानों को सुबह पीस कर बालों की जड़ों में लगाया जा सकता है। इन्हें एक घंटे के बाद धो लें। ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।

दिल की समस्याओं में लाभ

Healthy heart
Healthy Heart

मेथी में ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो ब्लड फ्लो को सुधारने में मदद करते हैं। मेथी में सॉल्युबल फाइबर होता है जो आपकी दिल की बीमारियों का रिस्क कम कर सकता है। दिल की सेहत में लाभ पाने के लिए मेथी में शहद मिला कर इसका एक काढ़ा बना कर पी सकते हैं। मेथी का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होता है।

पेट की समस्याओं में असरदार

good for stomach health
Cause Of Lower Stomach Pain Credit: istock

खाली पेट Methi के बीजों का सेवन करने से पाचन और पेट से जुड़ी अधिकतर समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। मेथी के बीजों से कब्ज में राहत पाई जा सकती है। इसके अलावा मेथी का सेवन करने से गैस, एसिडिटी, पेट फूलना, पेट दर्द होना और अपाचन जैसी पाचन से जुड़ी बीमारियों को ठीक किया जा सकता है।

मेथी खाने के फायदे पुरुषों के लिए

Sexual health
Sexual health

एन आई एच की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन लेवल को बढ़ाने में भी मेथी (fenugreek seeds) लाभदायक मानी जाती है। इसके अलावा इसका सेवन करने से पुरुषों की यौन क्षमता बढ़ने लगती है। इसका नियमित सेवन करते रहने से स्पर्म काउंट भी बढ़ता है, जिससे फर्टिलिटी में मदद मिलती है।

स्किन के लिए लाभदायक

skin
Skin care

मेथी का सेवन करना स्किन के लिए भी लाभदायक होता है। स्किन की क्वालिटी में सुधार करने के लिए आप भूनी हुई मेथी का सेवन कर सकते हैं। इसका सेवन करने से स्किन ग्लो करने लगती है और पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। अगर आप को स्किन में दाग धब्बे आदि हैं तो भी मेथी को भून कर खाया जा सकता है।

सर्दी खांसी में मिल सकती है राहत

cold & Cough
ये छोटे-छोटे मेथी के दाने हैं बड़े कमाल के, जानिए इनके जादुई 11 फायदे: Fenugreek Benefits 15

अगर आपको वायरल हो गया है और सर्दी और खांसी के कारण आप काफी ज्यादा परेशान हैं तो आपको इस स्थिति से राहत प्राप्त करने के लिए भी मेथी का प्रयोग करना चाहिए। ऐसे में आपको रात भर मेथी के दाने को भिगोए रखना है और सुबह उठ कर उसका काढ़ा बना कर पी लेना है।

यह भी देखें-मूवी Project K में होगी कमल हासन की एंट्री, अमिताभ और दीपिका भी आएंगे नजर: Project K Cast

किडनी की सेहत के लिए सहायक

किडनी स्‍टोन
kidney Stones Credit: istock

मेथी का सेवन करना किडनी के लिए भी लाभदायक हो सकता है। जो लोग किडनी की समस्या से जूझ रहे होते हैं उन्हें मेथी का पानी पीने से काफी आराम मिलता है।
मेथी का सेवन कई तरह से किया जा सकता है जैसे इसका पानी पिया जा सकता है, इसके बीजों का सेवन किया जा सकता है, इसको पाउडर की फॉर्म में लिया जा सकता है या फिर इसके पत्तों से भी कोई डिश बनाई जा सकती है।

पीली मिट्टी के साइड इफेक्ट

  • पीली मेथी को स्वास्थ्य की दृष्टि से फायदेमंद माना गया है लेकिन एफडीए के मुताबिक इसके अधिक सेवन से डायरिया, गैस, उल्टी, दस्त की समस्या भी हो सकती है।
  • कुछ और साइड इफेक्ट इस प्रकार हैं जैसे कि गंभीर एलर्जी,
  • लिवर संबंधी परेशानी जिसमें गहरे रंग का पेशाब, आंखों का पीलापन, जैसी समस्या भी हो सकती है।
  • पीली मेथी के अधिक सेवन से लो ब्लड शुगर काउंट हो सकता है। जिसकी वजह से अधिक पसीना आना या बहुत अधिक थकान लगना महसूस हो सकता है।
  • पीली मेथी के अधिक सेवन से पोटैशियम लेवल भी कम हो सकता है जिसकी वजह से शरीर में झनझनाहट कमजोरी अब नॉरमल हार्ट बीट या टिंडलिंग की फीलिंग हो सकती है।
  • मेथी का अधिक सेवन ब्रेस्टफीडिंग मां के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। जिसकी वजह से उनके शरीर पर खुजली, पपड़ी जमना, स्किन संबंधी परेशानी होना, हो सकता है।
  • इन छोटे-छोटे दानों के अधिक सेवन से अस्थमा की समस्या बढ़ सकती है और उसकी वजह से छींके आना, सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए इस का सेवन उचित मात्रा में करना ही फायदेमंद है। लेकिन डाइट में किसी भी तरह के बदलाव से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले एक्सपर्ट से संपर्क करें)

FAQ | क्या आप जानते हैं

मेथी खाने के क्या फायदे हैं?

मेथी के बीजों में फाइबर, प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-सी और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसलिए, इनका सेवन पाचन को सुधारता है, मधुमेह को नियंत्रित करता है, वजन कम करने में मदद करता है, कोलेस्ट्रॉल को कम करता है, शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है और बालों और त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।

मेथी के बीज कैसे खाएं और कितनी मात्रा में खाएं?

मेथी के बीजों को सूखे या भिगोकर खाया जा सकता है। आप इन्हें चबा-चबाकर खा सकते हैं, या तो उन्हें पीसकर उपयोग कर सकते हैं या फिर उन्हें पाउडर की तरह ले सकते हैं। आमतौर पर, दिन में 1-2 चम्मच मेथी के बीज लेना संतुलित माना जाता है।

मेथी खाने से वजन कम होता है?

जी हां, मेथी के बीज खाने से वजन कम हो सकता है। इसमें मौजूद फाइबर और गैलक्टोमनान भोजन की भूख को कम करने में मदद करते हैं, जिससे आपको कम भोजन करने में मदद मिलती है और वजन कम हो सकता है।

क्या मेथी खाने से धातु बढ़ती है?

मेथी के बीजों का सेवन यदि संतुलित मात्रा में किया जाए, तो इससे धातु की मात्रा में वृद्धि हो सकती है। यह पुरुषों के लिए लाभदायक हो सकता है जो धातु की कमी से पीड़ित हैं।

क्या मेथी के कोई दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

मेथी के बीज के सेवन से कुछ लोगों को गैस, उल्टी, एलर्जी या दस्त हो सकती है। इसलिए, यदि आप पहली बार मेथी का सेवन कर रहे हैं, तो संयम से खाने शुरू करें और अगर कोई अपने शरीर में असामान्य प्रतिक्रिया महसूस करता है, तो उनको इसका सेवन बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा, यदि आप किसी खास मेडिकल कंडीशन में हैं, तो पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।