बादाम का सेवन दे सकता है बहुत से शारीरिक लाभ जानिए: Almonds Benefits for Health
Almonds Benefits for Health

Almonds Benefits for Health: बादाम जैसे नट्स हेल्दी फैट का अच्छा स्रोत होते हैं इसलिए इनका सेवन करना शरीर को पौष्टिक तत्वों की जरूरत पूरी करने के लिए जरूरी होता है। यह शरीर के लिए कई तरह से लाभदायक होते हैं जैसे दिल के लिए सहायक और मसल्स के विकास के लिए लाभदायक। इसके अलावा बादाम में प्रोटीन, फाइबर, जिंक, ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन ई जैसे पौष्टिक तत्व होते हैं। यह आपके पाचन में भी काफी सहायक रहते हैं इसलिए इनका सेवन करना पाचन से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने में लाभदायक माना जाता है। पुरुषों के लिए बदाम का सेवन करना और ज्यादा लाभदायक होता है। इनका सेवन भिगो कर और अगले दिन छील कर भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं बादाम खाने के फायदे और इनका सेवन करने से कौन-कौन से शारीरिक लाभ मिलते हैं।

पुरुषों के लिए सहायक (Good for Sexual Health)

Almonds Benefits for Health
Sexual Health

पुरुषों को सेक्सुअल हेल्थ (Sexual Health) में बादाम का सेवन करने से बहुत सारे लाभ मिल सकते हैं। इसलिए रात में इनका सेवन करना आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। बादाम में विटामिन ई, सेलेनियम और जिंक जैसे पौष्टिक तत्व होते हैं जो टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। इसका सेवन करने से शरीर में ब्लड फ्लो भी सही होता है।

मसल्स के विकास मेंसहायक (Helps In Muscles Growth)

Muscles Health
Almond Benefits for Muscles Health

बादाम प्रोटीन का अच्छा स्रोत होते हैं और अगर आप मसल्स को ग्रो करना चाहते हैं तो शरीर को प्रोटीन की जरूरत होती है जिसे बादाम खा कर पूरा किया जा सकता है। इसलिए रात में सोते समय या फिर सुबह के समय आप दूध के साथ बादाम का सेवन कर सकते हैं जिसके कारण आपको मसल्स में ग्रोथ देखने को मिलेगी।

स्किन के लिए फायदेमंद (Anti Aging Property)

Skin Care
Almond Benefits for Sun Protection Skin Care Habit

बादाम में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं। बादाम जैसे पौष्टिक तत्वों से भरपूर नट्स का सेवन करने से स्किन ग्लो करती है और त्वचा जवान भी बनी रहती है। साथ में एजिंग के लक्षण भी काफी कम देखने को मिलते हैं।

पाचन के लिए लाभदायक (Good for Digestion)

Digestion
Almond Benefits for Digestion

अगर आप पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आपको बदाम का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है और फाइबर का सेवन करने से पाचन सुचारू रूप से होता है और कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

दिल की सेहत के लिए लाभदायक (Good For Heart)

Healthy-Heart
Healthy-Heart

दिल की समस्याओं को कम करने में भी बादाम मदद करता है क्योंकि इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हो सकता है। इसका सेवन करने से बुरा कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है जिस के कारण दिल की सभी समस्याओं में राहत मिल सकती है। साथ ही भीगे हुए बादामों का सेवन करने से ब्लड प्रेसर का लेवल भी कम होता है।

प्रेगनेंसी में लाभदायक (Good In Pregnancy)

प्रेगनेंसी में लाभदायक

गर्भवती महिलाओं को भी बादाम का सेवन करने से कई सारे लाभ मिल सकते हैं। इसमें फोलिक एसिड होता है जो बच्चे के विकास के लिए लाभदायक होता है। यह बच्चे के दिमाग और न्यूरोलॉजिकल सिस्टम के विकास में लाभदायक होता है। इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान इसका सेवन करने से मां के साथ बच्चे को भी मदद मिल सकती है।

एजिंग लक्षणों को नियंत्रित करता है (Anti Aging property)

Badam for Beauty
Mushroom for Beauty

बादामों में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जिनका सेवन करने से उम्र के साथ आने वाले एजिंग के लक्षणों को कंट्रोल किया जा सकता है।

इम्यूनिटी बढ़ाने में लाभदायक (Improves Immunity)

immunity
Almond Benefits for Immunity

बादाम का सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिल सकती है। इसमें पौष्टिक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जिससे ब्लड क्लोटिंग से बचाव किया जा सकता है। इसमें प्रोटीन और आयरन की भी अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है जिससे शरीर को काफी लाभ मिलता है।

एनर्जी लेवल बढ़ता है (Boosts Energy Level)

energy level increases
Almond Benefits for health

अगर आपको शरीर में कमजोरी महसूस होती है और लगता है कि आपकी एनर्जी खत्म होती जा रही है तो आपको बादाम का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए। इसमें विटामिन और मैग्नीशियम पाए जाते हैं जिसकी मदद से थकान को कम किया जा सकता है।

वजन कम करने के लिए (Helps In Weight Loss)

weight loss

बादाम का सेवन करने से भूख को कंट्रोल किया जा सकता है और अगर शाम को कुछ क्रंची खाने की क्रेविंग होती है और बादाम का सेवन किया जा सकता है। लेकिन बादाम में कैलोरीज़ की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए एक ही समय पर ज्यादा मात्रा में बदाम का सेवन करने से वजन कम होने की जगह बढ़ भी सकता है इसलिए केवल सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें।

कैंसर से बचाव में सहायक (Anti Cancerous Property)

Cancer
Cancer

एक स्टडी में यह देखने को मिला कि बादाम में एंटी कैंसर प्रभाव पाए जाते हैं। इनका सेवन करने से कैंसर सेल्स को खत्म किया जा सकता है। कड़वे बादाम का सेवन करने से कैंसर से बचने में ज्यादा मदद मिल सकती है क्योंकि इसमें एमिग्दलीन नाम का तत्व होता है जो कैंसर के प्रभावों को कम करने में एक इलाज के रूप में काम आ सकता है।

यह भी देखे-7 दिन में वजन कम करना है अब आसान,अपनाएं ये टिप्स: Fast Weight Loss

बादाम का सेवन करने से आपको बहुत सारे लाभ मिल सकते हैं। इनको या तो आप रात में दूध के साथ खा सकते हैं या फिर सुबह उठ कर खाली पेट खा सकते हैं। अगर गर्मियों में इनका सेवन कर रहे हैं तो उन्हें छिल कर ही खाएं।

FAQ | क्या आप जानते हैं

बादाम स्वास्थ्य के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं?

बादाम एक प्रकार का सूपरफूड है जिसमें प्रोटीन, पोषक तत्व, विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

बादाम से क्या क्या शारीरिक लाभ मिलते हैं?

यह दिल के स्वास्थ्य, मस्तिष्क के विकास, वजन नियंत्रण, त्वचा की देखभाल और इम्यूनिटी मजबूती में मदद कर सकता है।

बादाम में विटामिन और मिनरल कौन-कौन से होते हैं?

बादाम में विटामिन ई, विटामिन बी6, फोलिक एसिड, रिबोफ्लेविन, नियासिन, पैंथोथेनिक एसिड और बी12 के साथ-साथ कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, जिंक और सेलेनियम जैसे मिनरल भी होते हैं।

बादाम का सेवन कैसे करें?

बादाम को सबसे अच्छे तरीके से खाने के लिए आप इसे भूनकर, भिगोकर या रोस्ट करके खा सकते हैं।

बादाम सेहत के लिए कितने खाने चाहिए?

बादाम का आदर्श मात्रा दिन में 4 से 5 बादाम होती है। आप इसे खाली पेट या रात को सोने से पहले भी खा सकते हैं।

क्या बादाम वजन कम करने में मदद कर सकते हैं?

बादाम में पोषक तत्व और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो वजन कम करने में मदद कर सकते हैं। यह मेटाबोलिज्म को बढ़ाने में सहायक है।

क्या बादाम दिल के लिए अच्छा होता है?

हां, बादाम दिल के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई दिल की सेहत को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। बादाम के नियमित सेवन से हृदय रोगों के जोखिम को कम किया जा सकता है।

क्या बदाम कर कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण करता है?

हां बादाम को खाने से शरीर की कोलेस्ट्रॉल स्तर नियंत्रित रहता है और प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है।