Philips Air fryer
air fryer health benefits

Air Fryers Benefits for Health: आजकल खाना बनाने की कई तरह की शैली चलन में है। गलत खानपान की वजह से लोग कई तरह की हेल्थ प्रॉबलम्स से जूझने लगे हैं। ऐसे में ज्यादा तला-भूना खाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। ज्यादा तेल वाला खाना हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह और कैंसर जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे में एयर फ्रायर में बना खाना आपकी सेहत के लिए बेहतरीन हो सकता है। इसमें तेल का इस्तेमाल कम होता है या फिर नाम का होता है। 

कम लगता है तेल

इसमें खाना बनाने का ये फायदा है कि इसमें तेल का इस्तेमाल काफी कम होता है। इसके अंदर केमिकल रिएक्शन कम होते हैं और खाना भी काफी हेल्दी बनता है। इसके साथ ही इसमें खाने का स्वाद भी अच्छा बना रहता है। डाइटिंग पर रहने वालों के लिए इसमें बना खाना काफी हेल्दी साबित हो सकता है। 

कोलेस्ट्रॉल रहे मैनेज 

manage cholesterol
High cholesterol causes

एयर फ्रायर में बने खाने में तेल का इस्तेमाल नाम के लिए होता है इसकी वजह से इसमें बना खाना खाने से कोलेस्ट्रॉल मैनेज रहता है और किसी तरह की जोखिम नहीं रहता। ये आपकी हार्ट हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना गया है। 

कम कैलोरीज

सामान्य तरीके से बने खाने में तेल की वजह से कैलोरी काफी ज्यादा होती है और वहीं एयर फ्रायर में बने खाने में कैलोरीज काफी कम होती है।

यह भी देखें-बॉडी पोस्चर में सुधार लाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स: Good Posture Tips

फैट होता है कम

weight lloss
weight loss

एयर फ्रायर में बने खाने में फैट बहुत ही कम होता है, ऐसे में इसका सेवन करने से मोटापा कम होता है। इसमें बने खाने से आपको फैट की टेंशन नहीं रहेगी।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...