Garlic Butter Pasta
Garlic Butter Pasta

Summary: गार्लिक बटर पास्ता रेसिपी: झटपट बनाएं स्वाद और खुशबू से भरपूर ये डिश

झटपट बनने वाली गार्लिक बटर पास्ता रेसिपी बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएगी। बिना भारी सॉस के भी इसका स्वाद और खुशबू दिल जीत लेगी।

Garlic Butter Pasta: थकान भरे दिन के बाद शाम के नाश्ते में कुछ चटपटा और मज़ेदार खाने का मन है तो आज की गार्लिक बटर पास्ता रेसिपी आपका दिल जीत लेगी। झटपट और स्वादिष्ट बनने वाला ये गार्लिक बटर पास्ता आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। ना सिर्फ बच्चों को बल्कि बड़ों को भी ये रेसिपी बहुत पसंद आएगी। अपनी पसंद के अनुसार आप इसमें बटर और गार्लिक की मात्रा को बढ़ा या घटा भी सकते हैं। यह रेसिपी न सिर्फ जल्दी तैयार हो जाती है, बल्कि इसमें उपयोग होने वाली सामग्री भी घर पर आसानी से मिल जाती है।

आजकल बाजार में पास्ता की अलग-अलग वैरायटी आसानी से मिल जाती है, अपनी या बच्चों की पसंद का ख्याल रखते हुए पास्ता चुनें और शाम के नाश्ते को दिलचस्प बनाएं।

ये पास्ता आसानी से 15-20 मिनट में तैयार हो जाता है। इसकी खासियत है इसमें किसी भारी क्रीम या सॉस की जरूरत नहीं होती है। इसमें आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार सब्जियाँ भी मिला सकते हैं। हाँकि ये बिना सब्जियों के भी काफी स्वादिष्ट लगता है। यह रेसिपी खासकर उन लोगों के लिए है जो कम मसालेदार लेकिन स्वादिष्ट खाना पसंद करते हैं।

पास्ता – 1 कटोरी

चीज़ – 2 चम्मच

काली मिर्च – आधा चम्मच 

ऑलिव ऑयल – 2 चम्मच

चिली फ्लेक्स – आधा चम्मच

Garlic Butter Pasta
garlic butter pasta

नमक – स्वादानुसार

बटर – 2 चम्मच ( बिना नमक वाले बटर का इस्तेमाल करें)

लहसुन – 8 -10 कलियां ( कद्दूकस करें या बारीक काटें)

हरा धनिया – 3 चम्मच ( बारीक काट कर तैयार रखें)

मिक्स हर्ब्स – एक चम्मच ऑरिगेनो, थाइम, रोज़मेरी मिक्स कर लें

एक गहरे और मोटे तले वाले बर्तन में पानी उबालें। इसमें थोड़ा नमक और एक चम्मच तेल डालें। पानी में अच्छा उबाल आने पर पास्ता डालें और माध्यम आंच पर 12 मिनट तक उबालें। जब पास्ता नरम हो जाए, तो इसे छानकर ठंडे पानी स अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने पर पास्ता खिला-खिला रहेगा और आपस में चिपकेगा नहीं।

एक पैन में बटर और ऑलिव ऑयल डालें। आयल डालने पर बटर जलेगा नहीं। बटर के पिघलते ही उसमें बारीक कटा या कद्दूकस किया हुआ लहसुन डालें और उसे हल्का सुनहरा होने तक लगातार भूनें। लहसुन की खुशबू आने पर समझिए यह तैयार हो गया है।

Garlic Butter Pasta Species
Garlic Butter Pasta Species

तैयार लहसुन वाले बटर में चिली फ्लेक्स, काली मिर्च और मिक्स हर्ब्स डाल कर हल्का भूनें । इस स्टेप में आप थोड़ा सा नमक भीस डाल सकते हैं। इस मिश्रण को करीब 2  मिनट तक धीमी आंच पर पकाते रहें, ऐसा करने से इसके अंदर मौजूद सारे फ्लेवर अच्छी तरह से मिल जाएंगे।

अब उबले हुए पास्ता को इस गार्लिक बटर मिक्सचर में डालें और अच्छे से मिलाएं ताकि पास्ता पर बटर और मसाले की कोटिंग अच्छी तरह से सेट हो जाए। 5 मिनट तक धीमी आंच पर इसे जरूर पकाएं। इस तरह पास्ता का उबला हुआ स्वाद गायब हो जाएगा।

अब गैस बंद कर दें और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज़ और हरा धनिया डालकर सजाएं। लीजिए तैयार है गरमा-गरम गार्लिक बटर पास्ता।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...