सामग्री
  • आलू -250 ग्रा छोटे-छोटे गोल एवं उबले हुए
  • हरी धनियां-150
  • हरी मिर्च-5-6 ग्रा0
  • पिसी खटाई-2 बड़े चम्मच
  • चाट मसाला-1 छोटा मसाला
  • नींबू -1 नग
  • नमक -स्वादानुसार
 
विधि-
  1. सजावट के लिए पतले सेव 5 बड़े चम्मच।
  2. धनियां की कुछ पक्तियां 1 नींबू के कटे टुकड़े।
  3. विधि-आलू को उबाल लीजिये।
  4. एवं उनको छीलकर एक बोल में रख लें।
  5. हरी मिर्च एवं धनियां की पत्ती को पानी पीस लीजिये।
  6. इसी में पिसी खटाई भी मिला लीजिये।
  7. अब आलू वाले बोल में ये मसाला मिलाइये स्वाद के अनुसार नमक भी मिलाइये।
  8. अच्छी तरह से मिलाने के बाद चाट मसाला भी मिला लीजिये।
  9. थोड़ा पानी का छिड़काव कर ले तो मसाला अच्छी तरह मिल जायेगा।
  10. एक डोगें में सजा लें।
  11. आपके आलू की हरी चाट तैयार हैं।
  12. परोसते समय सेव एवं नींबू से सजा कर पेश करें। 
 ये भी पढ़ें-

चटोरी गृहलक्ष्मी रीता माटा से सीखें झटपट सैंडविच की रेसिपी 

चटोरी गृहलक्ष्मी श्रुति दास गुप्ता से सीखें हवाइन सैंडविच रेसिपी