सामग्री:
 
  • मक्की का आटा 2 बड़े चम्मच,
  • चाट मसाला ½ बड़ा चम्मच,
  • ज़ीरा पाउडर 2 छोटे चम्मच,
  • कटी हुई हरी मिर्च 2-3,
  • कटी हुई अदरक 1 इंच,
  • उबली-मैश की हुई चने की दाल 1 कप,
  • सत्तू का आटा 1 कप,
  • उबले हुए चावल ½ कप,
  • कटा हुआ लहसुन 2 छोटे चम्मच,
  • कटी हुई प्याज 2 (छोटी),
  • लाल मिर्च पाउडर 2-3 छोटे चम्मच,
  • फ्रेश कटा हुआ धनिया 3 बड़े चम्मच,
  • तेल-हल्का तलने के लिए नमक स्वाद के अनुसार।
 
विधि:
 
  • मिक्सचर को 10-12 मिनट रख दें। उसके बाद इसे बराबर भाग में बांट कर टिक्की बना लें। हर टिक्की को मक्की के आटे में रोल कर लें।
  • एक बाउल में सत्तू का आटा, चने की दाल, उबले हुए चावल, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और कटी हुई प्याज, ले लीजिए और अच्छे से मिक्स कर लें।
  • उसमें ज़ीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नमक और कटा हुआ धनिया डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
  • गोल्डन ब्राउन होने तक धीमी आंच पर फ्राई करें। पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें।

 

ये भी पढ़ें –

सेवई और अंडे से बनाएं टेस्टी टैडी

क्विक रेसिपीज जो सभी को लुभाएं

नूडल्स सैलेड

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।