बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर सबको अपने अंदाज से अपना दीवाना बनाने आ गई हैं। दरअसल, 3 अगस्त को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘फन्ने खां’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में ऐश्वर्या, बेबी सिंह के किरदार में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले ही  इस फिल्म से उनका पहला गाना रिलीज हुआ है। गाने का नाम है ‘जवां है मोहब्बत.. समझ लो इशारा..’। ये गाना साल 1946 में आई फिल्म ‘अनमोल घड़ी’ के गाने का रीमेक है. इस नए वर्जन में ऐश्वर्या राय को रॉकस्टार की तरह दिखाया गया है। ऐश्वर्या की स्टाइलिश परफॉर्मेंस की एक झलक फिल्म ट्रेलर में भी दिखाई गई थी। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और रिलीज होते ही ये गाना हिट हो गया है। अब तक 99 लाख से ज्यादा इसके व्यूज हो चुके हैं। इस गाने को सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है। नौशाद के इस एवरग्रीन गाने के नए बोल इर्शाद कामिल ने लिखे हैं।

वही इस फ़िल्म का दूसरा गाना भी कम नही 

फिल्म फन्ने खां का दूसरा गाना ‘हल्‍का हल्‍का’ रिलीज हो चुका है। यह गाना नुसरत फतेह अली खान के सुपरहिट गाने का रीक्रिएशन है। इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है। जिसे सुनिधि चौहान और दिव्‍य कुमार ने अपनी सुरीली आवाज दी है। इस गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की प्‍यारी सी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में ऐश्वर्या राय एक दम अलग से लुक में नजर आ रही हैं।

YouTube video

ऐश्वर्या  इस फिल्म में एक डीवा, सिंगिंग स्टार के किरदार में हैं। इस गाने में उन्हें देशभर के टूर में परफॉर्म करते दिखाया गया है। ये फ़िल्म एवरी बॉडीज फेमस की रीमेक कही जा रही है।  ऐसी चर्चाएं हैं की ऐश्वर्या को फिल्म में लगभग बीस मिनट तक का ही स्क्रीन टाइम दिया गया है। इस म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म में अनिल कपूर एक ऐसे पिता के रोल में हैं जो अपनी बेटी के बड़ा सिंगर बनने के सपने को पूरा करना चाहता है। हालांकि उसकी बेटी को उसके मोटापे और तमाम दूसरी वजहों से ऑडिशंस में लोगों की बेइज्जती झेलनी पड़ती है। फन्ने खां किसी भी हालत में अपनी बेटी को लता मंगेशकर जैसी गायिका बनाना चाहता है। हालांकि फन्ने खां को उसकी बेटी और पत्नी आउटडेटेड मानती हैं। फन्ने खां ने खुद मोहम्मद रफी बनने का सपना देखा था, जो पूरा नहीं हो पाया था। वह सिर्फ मोहल्ले का फन्ने खां ही बन पाया। अब वो बेटी को लता जैसी गायिका बनाने का सपना देख रहा है।
 बेटी को स्टार बनाने के लिए फन्ने, राजकुमार राव की मदद लेता है। दोनों मिलकर पैसों के लिए ऐश्वर्या रॉय को किडनैप कर लेते हैं।

दोस्ती से हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक के प्यार की शुरुआत, जूनियर बच्चन ने रोमांटिक अंदाज़ में किया था प्रपोज़

जब अभिषेक ने बताया की ऐश और आराध्या में कौन है ज्यादा डिमांडिंग

जानिए पर्पल लिपस्टिक के बारे में क्या कहती हैं ऐश्वर्या