मलाई मखाना

सामग्री-

  •  मिल्क 6 कप
  • 1/2 टिन (200 ग्राम) नेस्ले मिल्कमेड स्वीडेंट कस्टर्ड मिल्क
  • मखाने 3 कप
  • नारियल कसा हुआ 30 ग्राम
  • 1/2 कप घी
  • 1/2 छोटा चम्मच हरी इलायची
  • 2 पिसी हुई बादाम 5
  • कटे हुए किशमिश 8-10 दानें 

विधि-

  1. 1/2 चम्मच घी में मखाने को तलिए और मोटा-मोटा मसलिए।
  2. एक कढ़ाई में मसले हुए मखाने और दूध को मिलाइए, और धीमी आंच पर 5-10 मिनट तक खौलाइए।
  3. कसा हुआ नारियल डालिए और बार-बार चलाते हुए कुछ मिनट पकाइए, जब तक वह क्रीमदार और गाढ़ा ना हो जाए।
  4. मिल्कमेड मीठा गाढ़ा दूध डालकर 5 मिनट और पकाइए, जब तक आपको मनपसंद गाढ़ापन न मिल जाए।
  5. छोटी इलाचयी का पाउडर छिड़किए और आंच से हटाइए।
  6. कटे हुए बादाम और किशमिश सजाकर गर्म या ठंडा परोसिए।

ये भी पढ़ें-

15 मिनट में बनाएं ये कूल मॉकटेल

हो जाएं गर्मी में चिल… ट्राई करें ये ट्रिपल कूल मॉकटेल

घर पर बनाएं वर्जिन रोज मिंट मोजितो