पूरी दुनिया अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के तेज दिमाग, हाजिरजवाबी की कायल है। ओबामा कभी कभार अपने स्पीच में मज़ाकिया बातें भी करते हैं। इस बार भारत आए ओबामा ने एक कार्यक्रम के दौरान उन्होने खोले कुकिंग से संबधित एक मजेदार राज़ जी हां 15वे एचटी लीडरशिप समिट के दौरान बराक ओबामा की खोले भारतीय कुकिंग के स्किल्स। उन्होंने कहा कि वो अच्छी दाल बना सकते हैं.उन्होने बताया कि वो डिनर पर गए थे तो वहां लोग दाल के बारे में उन्हे बता रहे थे। बराक ओबामा ने ये भी शेयर किया कि उन्होने दाल की रेसिपी कैसे सीखी। उन्होंने कहा, ‘कॉलेज में मेरे रूममेट भारत और पाकिस्तान के थे. उनकी मांओं ने मुझे दाल बनानी सिखाई. और मैं अच्छी दाल बना लेता हूं. मुझे लगता है कि मैं अमेरिका का पहला ऐसा राष्ट्रपति हूं जिसे दाल बनानी आती है। लेकिन जब दाल के बाद रोटी के बारे में उनसे पूछा गया तो उनका कहना है कि चपाती बनानी मुश्किल है।
जब बराक ओबामा ने कहा कि उन्हें आती है दाल की रेसिपी
