सामग्री :- बंधा दही 1 कप, चॉकलेट सॉस 2 बड़े चम्मच, चॉकलेट चिप्स 1 बड़ा चम्मच, वनीला इसेंस ½ छोटा चम्मच, क्रीम 2 बड़े चम्मच, चीनी पाउडर 2 बड़े चम्मच।

विधि :- बंधे दही में क्रीम व चीनी पाउडर मिलाकर अच्छे से फेंटे। इसमें वनीला इसेंस, चॉकलेट सॉस डाल कर फेंटें व बाउल में डालकर फ्रिज में सेट करे।चॉकलेट चिप्स डाल कर सर्व करें।