सर्दियों में बर्तन धोना हो जाता है मुश्किल, इन टिप्स से मुश्किल को करें आसान: Winter Kitchen Tips
महिलाओं को सर्दियों के मौसम में हाथों और पैरों की उंगलियों में सूजन की शिकायत बहुत देखने को मिलती है। ऐसे में ठंड में बर्तन धुलना बहुत बड़ी आफत हो जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप सर्दियों में बर्तन धोने में इस्तेमाल कर सकती हैं। जिससे आप ठंड से भी बच सकेंगे और ठंडे पानी से ठंड में बर्तन धुलने से होने वाली परेशानी से भी बच जाएगी और आपका काम भी आसानी से हो जाएगा।
Winter Kitchen Tips: दिसंबर जनवरी में गिरता हुआ तापमान और ठंड लोगों को दिनों दिन बहुत परेशान करने लगती है। इस बीच घर का काम ठंड के दिनों में बहुत मुश्किल हो जाता है। इन कामों में भी बर्तन धुलना घर की महिलाओं के लिए ठंड में सबसे बड़ा टास्क लगता है। क्योंकि गिरते हुए तापमान की वजह से पानी काफी ठंडा रहता है और पानी में हाथ डालना बहुत मुश्किल हो जाता है। महिलाओं को सर्दियों के मौसम में हाथों और पैरों की उंगलियों में सूजन की शिकायत बहुत देखने को मिलती है। ऐसे में ठंड में बर्तन धोना बहुत बड़ी आफत हो जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप सर्दियों में बर्तन धोने में इस्तेमाल कर सकती हैं। जिससे आप ठंड से भी बच सकेंगे और ठंडे पानी से ठंड में बर्तन धुलने से होने वाली परेशानी से भी बच जाएगी और आपका काम भी आसानी से हो जाएगा।
Also read: सर्दियों में बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा
ठंड में दस्तानों का करें इस्तेमाल

ठंड में पानी को हाथ लगाना किसी को अच्छा नहीं लगता ऐसे में बर्तन धुलना पड़े तो बहुत बड़ी आफत लगती है। लेकिन अब मार्केट में बर्तन घुलने वाले दस्ताने मिलते है जिसका इस्तेमाल करके आप पानी में हाथ को भिगोने से बचा सकती है। ये दस्ताने रबड़ के बने होते है जिसकी वजह से पानी अंदर नहीं जाता है। इसके साथ ही आप स्क्रबर दस्ताने का भी इस्तेमाल कर सकती है। जिससे बर्तन को साफ करने में आसानी हो जाती है।
चिकने बर्तन पहले ही गर्म पानी में भिगोएं
ठंड में चिकनाई बर्तनों पर जम जाती है ऐसे में ठंडे पानी से ये चिकनाई साफ नहीं होती है। इसलिए चिकने बर्तनों को पहले ही थोड़े गर्म पानी में भोगों दें। जिससे बर्तन जल्दी साफ होंगे और आपको ज्यादा देर तक पानी में नहीं रहना पड़ेगा।
बर्तन का ढेर न लगाएं
सर्दी में बर्तन धोना मुश्किल होता है इसलिए कम से कम बर्तन का इस्तेमाल करें। हो सकें तो आप बर्तनों का दोबारा इस्तेमाल भी कर लें।
जल्दी बर्तन को ऐसे करें साफ

ठंड में ठंडा खाना किसी को पसंद नहीं इसलिए बार बार खाना गर्म करना ही पड़ता है जिसकी वजह से बर्तन जल जाता है जिसे साफ करने में मेहनत भी लगती है और टाइम भी लगता है। ऐसे में जले हुए बर्तन को जल्दी साफ करने के लिए स्क्रबर पर नमक और डिशवाश लगाकर साफ करें। ऐसा करने से बर्तन जल्दी साफ होंगे। इसी के साथ आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल जल्दी हुए बर्तन को जल्दी साफ करने के लिए कर सकती है।
टब का करें इस्तेमाल
ठंड के मौसम में स्टोर हुए पानी से बर्तन धुलना बहुत मुश्किल हो जाता है और सिंक में टंकी का ही पानी आता है ऐसे में आप घर के 2 टब में हल्का गर्म पानी रख लें। जिसके बाद बर्तन को स्क्रब करके पहले एक टब में बर्तन को धुले। इसके बाद साफ पानी वाले टब में बर्तन को डालकर धुलकर बाहर निकालकर रख लें। इस तरह से आप ठंडे पानी से भी बच पाएंगे और पानी की भी बचत होगी।
