Summary: कुछ ही मिनटों में तैयार करें स्वादिष्ट नारियल की चटनी

नारियल की चटनी एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय रेसिपी है, जो अपने खास स्वाद और सुगंध के लिए जानी जाती है। ताज़ा नारियल, हरी मिर्च और भुनी चना दाल से बनने वाली यह चटनी किसी भी नाश्ते को स्वादिष्ट बना देती है।

Coconut Chutney Recipe: नारियल की चटनी दक्षिण भारतीय व्यंजनों का एक अहम हिस्सा मानी जाती है। इसका स्वाद हल्का, मलाईदार और ताज़गी भरा होता है, जो डोसा, इडली, वड़ा, उपमा या किसी भी नाश्ते के साथ परोसी जाए तो खाने का मज़ा दोगुना कर देती है। ताज़े नारियल, हरी मिर्च और भुनी चना दाल से बनी यह चटनी न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है। हल्के मसाले और करी पत्तों का तड़का इसे और भी लाजवाब बना देता है।

Coconut Chutney

नारियल की चटनी दक्षिण भारतीय खाने की खास पहचान है। यह आमतौर पर ताजा नारियल, हरी मिर्च, अदरक, इमली और नमक से बनाई जाती है। इसे इडली, डोसा, उपमा या वड़ा के साथ परोसा जाता है। नारियल की चटनी स्वाद में मिठास और हल्की तीखापन दोनों देती है और खाने को और भी स्वादिष्ट बनाती है। इसे जल्दी तैयार किया जा सकता है और यह स्वस्थ और पौष्टिक भी होती है।
Prep Time 30 minutes
Cook Time 20 minutes
Course: Side Dish / Condiment / Chutney
Cuisine: South Indian Cuisine
Calories: 350

Ingredients
  

चटनी बनाने की सामग्री
  • 1 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
  • 2 हरी मिर्च
  • 2-3 बड़े चम्मच भुना चना दाल
  • 1 इंच का टुकड़ा अदरक
  • स्वादानुसार नमक
तड़के के लिए सामग्री
  • 1 छोटा चम्मच तेल
  • ½ छोटा चम्मच राई
  • 1-2 सूखी लाल मिर्च
  • 6-7 करी पत्ते

Method
 

स्टेप 1: नारियल को तैयार करना
  1. सबसे पहले, हमें अपने नारियल को तैयार करना है। अगर आपके पास साबुत नारियल है, तो उसे तोड़कर, उसका भूरा छिलका हटाकर, छोटे टुकड़ों में काट लें। अगर आपके पास कसा हुआ नारियल है, तो आपका काम थोड़ा आसान हो गया।
    Fresh coconut pieces being prepared by removing the brown skin and cutting into small chunks. Grated coconut can also be used directly for convenience.
स्टेप 2: सभी सामग्री को मिक्सर में डालना
  1. अब एक ब्लेंडर या मिक्सर जार लें। इसमें कसा हुआ या कटा हुआ नारियल, भुनी हुई चना दाल (दलिया), हरी मिर्च, अदरक, इमली का टुकड़ा और स्वादानुसार नमक डालें। अगर आप ज़्यादा तीखा नहीं खाते, तो हरी मिर्च की मात्रा कम कर सकते हैं। इमली भी थोड़ी सी ही डालनी है, बस हल्की खटास के लिए।
    Ingredients like coconut, roasted chana dal, green chili, ginger, tamarind, and salt placed in a blender jar. All items are ready to be blended into chutney.
स्टेप 3: चटनी में पानी डालें
  1. अब मिक्सर को चलाएं। शुरुआत में ये थोड़ा सूखा लगेगा, लेकिन धीरे-धीरे सब एक साथ आने लगेगा। जैसे-जैसे ज़रूरत पड़े, थोड़ा-थोड़ा पानी डालते जाएँ। हमें एक चिकना पेस्ट बनाना है। बहुत ज़्यादा पानी एक साथ न डालें, वरना चटनी बहुत पतली हो जाएगी। हमें एक गाढ़ी, स्मूथ कंसिस्टेंसी चाहिए। बीच-बीच में मिक्सर को रोककर चम्मच से किनारे की सामग्री को नीचे करते रहें ताकि सब अच्छे से पिस जाए।
    Mixer grinding the coconut mixture with water being added gradually. The chutney turns into a smooth, thick paste consistency.
स्टेप 4: चटनी को एक बाउल में निकालना
  1. जब चटनी अच्छी तरह से पिस जाए और आपको उसकी कंसिस्टेंसी पसंद आ जाए, तो उसे एक सर्विंग बाउल में निकाल लें।
    Freshly ground coconut chutney being transferred from the blender into a serving bowl. The paste looks creamy and smooth.
स्टेप 5: तड़का तैयार करना
  1. अब एक छोटा पैन या तड़का पैन लें। इसमें नारियल का तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए, तो उसमें राई डालें। जब राई तड़कने लगे, तो उसमें उड़द दाल (अगर इस्तेमाल कर रहे हैं), सूखी लाल मिर्च, कड़ी पत्ता और हींग डालें। कुछ सेकंड के लिए भूनें, जब तक उड़द दाल हल्की सुनहरी न हो जाए और कड़ी पत्ता कुरकुरा न हो जाए। यह चरण चटनी में सुगंध और स्वाद जोड़ता है।
    Small pan with hot coconut oil, mustard seeds, urad dal, red chili, curry leaves, and hing sizzling together. The tempering adds aroma and flavor.
स्टेप 6: चटनी में तड़का डालना
  1. गरमा गरम तड़के को तुरंत पिसी हुई चटनी के ऊपर डालें। इसे अच्छे से मिलाएं और आपकी स्वादिष्ट नारियल की चटनी तैयार है!
    Hot tempering poured over the coconut chutney in a bowl. The chutney is garnished and ready to serve.

Notes

कुछ अंतरिक्त टिप्स 
  • नारियल की चटनी बनाते समय हमेशा ताज़ा नारियल का ही इस्तेमाल करें। इससे इसका स्वाद और मलाईदार टेक्सचर बेहतरीन बनता है।
  • चटनी को गाढ़ापन और हल्का नट्स जैसा स्वाद देने के लिए इसमें भुनी हुई चना दाल डालना न भूलें। यह इसे और स्वादिष्ट बनाती है।
  • पीसते समय ठंडा पानी इस्तेमाल करें। इससे चटनी का रंग सफेद और ताज़ा बना रहता है और यह लंबे समय तक फ्रेश लगती है।
  • अदरक और हरी मिर्च की मात्रा संतुलित रखें। इससे चटनी न तो ज़्यादा तीखी लगेगी और न ही फीकी।
  • स्वाद और खुशबू बढ़ाने के लिए राई, करी पत्ते और सूखी लाल मिर्च का तड़का ज़रूरी है। यह चटनी को असली दक्षिण भारतीय फ्लेवर देता है।
  • नारियल की चटनी जल्दी खराब हो जाती है। इसलिए इसे बनाकर तुरंत खाएँ या अधिकतम 5-6 घंटे तक ही इस्तेमाल करें।
  • अगर आपको हल्की खटास पसंद है तो इसमें थोड़ा नींबू का रस या इमली का गूदा भी मिला सकते हैं। इससे स्वाद और भी निखर जाता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...