कहीं इन फलों को सब्जी तो नहीं समझते हैं आप, फैक्ट्स जाकर हो जाएंगे हैरान: Fun Facts About Fruits and Vegetables
Fun Facts About Fruits and Vegetables

Fun Facts About Fruits and Vegetables: आजकल मार्केट में कई ऐसे फल और सब्जियां आ चुकी हैं, जिनमें फर्क करना मुश्किल है। इस बात का पता ही नहीं चलता कि आखिर कौन सा फल है और कौन सी सब्जी। आज हम आपको ऐसे ही कुछ फल सब्जियों से जुड़े मजेदार फैक्ट्स के बारें बताएंगे, जिनको सुनकर आप हैरान हो जाएगे।

बेल पेपर फल है

वैज्ञानिक फल को पौधे के उस भाग के रूप में परिभाषित करते हैं जो एक फूल से विकसित होता है और जिसमें बीज होते हैं। तो इसका मतलब है कि बेल मिर्च – स्क्वैश, खीरे और कद्दू भी फल हैं।

केले बेरीज हैं

Fun Facts About Fruits and Vegetables
bananas are berries

केले बैरी होते हैं। जो एक फूल और एक अंडाशय से विकसित होता है। अंडाशय फूल का मादा भाग होता है। इसका मतलब है कि अंगूर, कीवी और यहां तक ​​कि केले भी बेरीज हैं।

ब्रोकली को स्टीम करना है बेस्ट

यदि आप अपने कोलेस्ट्रॉल को कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको ब्रोकली को स्टीम करके खाना चाहिए। कच्ची ब्रोकली में कैंसर से लड़ने वाले तत्व होते हैं। इसकी पत्तियों में भी पोषक तत्व होते हैं।

Avocados फल है

Avocados are fruits
Avocados are fruits

एवोकाडो में बीज होते हैं, जिससे वे फल बनते हैं। साइंटिफिक नजरिए से देखें तो इस तरह की कैटेगिरी में फल आते हैं।

Leave a comment