घर में हर किसी को पसंद आएंगी ये फलाहारी डिशेज़, इस महाशिवरात्रि व्रत पर ज़रूर बनाएं: Mahashivratri Falahari Recipes
Mahashivratri Falahari Recipes

घर में हर किसी को पसंद आएंगी ये फलाहारी डिशेज़, इस महाशिवरात्रि व्रत पर ज़रूर बनाएं: Mahashivratri Falahari Recipes

आप अगर इन रेसिपीज को अपने घर में महाशिवरात्रि पर बनाएंगे, तो यह ना सिर्फ खाने में टेस्टी होंगे, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होंगे।

Mahashivratri Falahari Recipes: महाशिवरात्रि के व्रत में लोगों को समझ नहीं आता है कि फलाहारी वाले खाने में क्या अलग-अलग बनाएं। हम सभी को व्रत में कुछ अलग और टेस्टी खाने का मन करता है। आप सब की इस परेशानी को दूर करने के लिए हम लेकर आएं हैं व्रत के लिए एकदम अलग और अनोखी रेसिपीज, जो आसानी से मिनटों में तैयार हो जाती हैं और टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी हैं। आप अगर इन रेसिपीज को अपने घर में महाशिवरात्रि पर बनाएंगे, तो यह ना सिर्फ खाने में टेस्टी होंगे, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होंगे।

Also read: कटहल कोरमा की इस रेसिपी को घर पर बनाएं

Mahashivratri Falahari Recipes
Falahari Aaloo Paratha

एक कप साबूदाना
दो उबले आलू
एक चम्मच लाल मिर्च
एक चम्मच जीरा
सेंधा नमक
हरी धनिया बारीक कटी हुई
देसी घी

फलाहारी आलू पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू को उबाल लें और उसका छिलका निकालकर मैश कर लें। अब साबूदाना को पैन में डालकर ड्राई रोस्ट करें, ताकि अंदर की नमी निकल जाए। मिक्सी के जार में साबुदाने को बारीक पीसकर पाउडर बना लें। ध्यान रहे इसे महीन रखें। अब साबुदाने के पाउडर को प्लेट में निकालें और इसमें मैश किए हुए उबले आलू को मिला दें। इसके साथ में बारीक कटी हरी धनिया डालें। अब एक चम्मच कुटी हुई लाल मिर्च, काली मिर्च को मिलाएं। साथ में जीरा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद अब आलू और साबुदाने के पाउडर को अच्छी तरह से आटे की तरह गूंथ लें। फिर गैस पर एक पैन चढ़ाएं और पराठा बेलने के बाद उसे घी में पका लें। अब तैयार है आपका फलाहारी आलू पराठा।

Mungfali Chops
Mungfali Chops-Falahari Recipe

दो कप मूंगफली
दो उबले मैश किए आलू
आधा कप साबूदाना
कटा हरा हरा धनिया
एक चम्मच जीरा पाउडर
एक छोटा चम्मच नींबू का रस
दो कटी हुई हरी मिर्च
सेंधा नमक स्वादानुसार
तेल

मूंगफली और साबूदाना को पानी से अच्छी तरह धोकर कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें। पानी से अच्छी तरह निचोड़कर मूंगफली को मैश किए हुए आलू में मिलाएं। इसके साथ ही इसमें स्वादानुसार सेंधा नमक और लाल मिर्च पाउडर मिलाएं। अब आइसक्रीम स्टिक पर थोड़ा-थोड़ा मूंगफली का मिश्रण चिपका दें। साथ ही इसे फ्रिज में एक घंटा रख दें। अब गैस पर गर्म होने के लिए पैन रख दें और उसमें घी डाल दें। अब आइसक्रीम स्टिक को अच्छी तरह से डीप फ्राई कर लें और गैस से उतारकर लाल चटनी के साथ सर्व करें।

Dahi Bhalle
Dahi Bhalle-Falahari Recipes

 दो चम्मच कुट्टू का आटा
दो उबले आलू
दो कटी हुई हरी मिर्च
एक चम्मच कसा हुआ अदरक
एक चम्मच सेंधा नमक
एक कप दही
एक छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर

एक बर्तन में उबले हुए आलू लें। अब इसमें हरी मिर्च, कसा हुआ अदरक और कुट्टू का आटा मिलाएं। अब तेल लगी हथेली पर नींबू के आकार की एक छोटी सी गोली लें और इसे हल्के हाथ से दबा लें। फिर इसे एक तेल लगी प्लेट में रख दें और इस प्रक्रिया के अनुसार ही सभी भल्ले को तैयार करें। इसके बाद इन भल्लों को गर्म तेल में अच्छी तरह से डीप फ्राई करें। ध्यान रखें कि भल्ले बराबर मात्रा में फ्राई होने चाहिए।जब सारे भल्ले तल जाएं तो इन्हें दही में डाल दें। इसके बाद ऊपर से लाल और काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर छिड़कें और हरा धनिया से इसे सजाकर व्रत करने वाले लोगों को सर्व करें।

Kashiphal Pakode
Kashiphal Pakode

कच्चा कहूं
आलू
दो कप कुट्टू का आटा
दो कटी हुई हरी मिर्च
कटा हुआ हरा दिया
सेंधा नमक
लाल मिर्च पाउडर

व्रत में काशीफल का पकौड़ा बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू के छिलके को उतार लें और उबले हुए आलू के साथ अच्छी तरह से मिक्स करें। साथ ही कुट्टू के आटे में थोड़ा पानी डालकर पकौड़े को डीप करने के लिए घोल तैयार करें। इसमें सेंधा नमक, मिर्च, धनिया डालें, साथ ही कद्दूकस किया आलू व काशीफल भी डाल दें। अब आपको इस मिश्रण को थोड़ा थोड़ा करके कुट्टू के आटे में डालना है और फिर उसे पैन में फ्राई करना है। अब सारे पकौड़े को कुट्टू के आटे में डीप करके घी में फ्राई कर लें और लाल चटनी के साथ सर्व करें।

Sabudana Vada
Sabudana Vada

एक कप साबूदाना
चार उबले आलू
आधा कप मूंगफली के दाने
दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई
एक छोटा चम्मच अदरक पेस्ट
कटा हुआ हरा धनिया
सेंधा नमक
तेल जरूरत

साबूदाना को अच्छी तरह हल्के हाथों से साफ कर लें और पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद गैस पर पैन रखें और इसमें मूंगफली डालकर रोस्ट करना शुरू करें। जब मूंगफली भुन जाएं को इनके छिलके अलग कर लें। फिर मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें। अब मूंगफली के मिश्रण को एक कटोरी में निकलाकर रख लें। इसके अलावा आलुओं को उबाल लें। फिर छिलका उतारकर मैश करके रख लें। अब तक आपका साबूदाना भी अच्छी तरह फूल गया होगा। इसका पानी अच्छे से निचोड़ दें। फिर इसे एक बाउल में निकालें। ऊपर से मैश किए हुए आलू, पीसी हुई मूंगफली, अदरक पेस्ट, हरा धनिया और नमक डालकर मिक्स कर दें। अब मिश्रण से छोटे गोल-गोल बॉल बनाकर हाथों से दबाएं और चपटा लोई का शेप देकर वड़े तैयार कर लें। फिर गैस पर पैन रखें और इसमें तेल डालकर साबूदाना वड़े को फ्राई कर लें। अब आपका साबूदाना वड़ा सर्व करने के लिए तैयार है।