आपकी भी उम्र है 30 साल तो ट्राई करें 5 मिनट वाले यह हेयर स्टाइल आइडिया : 5 minute hair style ideas
लगभग 30 साल की महिलाएं अक्सर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन में संतुलन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करती हुई दिखाई देती है।
5 Minute Hair Style: वैसे तो सभी उम्र की महिलाएं अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाना बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैं लेकिन लगभग 30 साल की महिलाएं अक्सर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन में संतुलन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करती हुई दिखाई देती है। अगर उनकी शादी हो चुकी है तो उन्हें घर संभालने के साथ-साथ ऑफिस भी संभालने की जरूरत होती है। इतनी सारी जिम्मेदारियां के बीच वह अपने आप को संभालना उनके लिए बहुत ही ज्यादा असंभव सा हो जाता है। अगर आपके पास भी समय कम है तो आप झटपट से इन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं।
Also read : स्प्रिंग सीज़न में इन टिप्स की मदद से रखें अपने त्वचा का ध्यान
एक बार ट्राई करें ट्विस्टेड पोनीटेल

आप इस हेयर स्टाइल को किसी भी इवेंट पर ट्राई कर सकते हैं या फिर कैजुअल आउटिंग पर भी ट्राई कर सकते हैं। अगर आपके बाल थोड़े से ग्रिजी या फिर चिपचिपी हो रहे हैं तो भी आप इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से कोंब कर ले। इसके बाद सारे बाल पीछे की तरफ इकट्ठा करें। अब आपको अपने बालों में एक हाई पोनीटेल बनानी है। इसे रबर बैंड की सहायता से बांध ले। इसके बाद उन्हें ट्विस्ट करते हुए नीचे तक ले जाएं और फिर से एक रबर बैंड लगा ले। अगर आप चाहे तो अपने बालों पर हेयर एसेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अलग लुक देता है ब्रेड विद वेवी हेयर

इस तरह का हेयर स्टाइल आप कैजुअल और एथेनिक दोनों पर ही ट्राई कर सकते हैं। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और इसे बहुत ही कम समय में बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को कोंब कर ले और फिर साइड पार्टीशन कर ले। इसके बाद कान के पास एक सेक्शन अलग करके बाकी बालों को हल्का सा वेवी लुक देने के लिए कर्ल का इस्तेमाल करें। अब जो सेक्शन आपने छोड़ा है उसे गूँथ ले। इसमें अगर आप चाहे तो एसेसरीज भी सजा सकते हैं। इस तरह से आपका कूल और स्टाइलिश हेयर स्टाइल तैयार हो जाता है।
ट्राई करें स्लीक लो बन

अगर आप किसी ऑफिस प्रेजेंटेशन के लिए जा रहे हैं या फिर कहीं शॉपिंग के लिए जा रहे हैं तो आप इस तरह का हेयर स्टाइल ट्राई कर सकते हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल 5 मिनट में बनाया जा सकता है और यह हर तरह के आउटफिट के साथ बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इसके लिए आप अपने बालों को कोंब कर ले। अब इसके बाद अपने बालों को पीछे ले और एकदम स्लीक रखें और हेयर स्प्रे करें। इसके बाद बालों को नीचे की ओर जुड़ा बना ले। अगर आपके बाल आसपास निकल रहे है तो उन्हें हेयर पिन की मदद से सेट कर ले। इसके बाद आखिरी में हेयर स्प्रे से बालों को सेट कर ले इस तरह से आपका जुड़ा तैयार हो जाता है।
कूल लगती है हाई पोनीटेल

इस तरह की हाई पोनीटेल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। आप इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को कोंब कर ले। अब पीछे की तरफ सभी बालों को ले जाएं। इसके बाद अपने बालों को क्राउन से लेकर रिवर्स तक कोंब करें और उन्हें पोनीटेल में बांध ले। इसके बाद हेयर स्प्रे से अपने बालों का अच्छी तरह से सेट कर ले। अगर आपके बाल ऑयली है तो उन पर स्प्रे बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए ऐसे में बाल खराब होने की संभावना रहती है।
इस तरह के हेयर स्टाइल केवल 5 मिनट में बनाए जा सकते हैं। इस तरह की हेयर स्टाइल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इन्हें आप ट्रेडिशनल वेस्टर्न किसी भी तरह के आउटफिट के साथ बना सकते हैं।
