जोड़ों के दर्द के लिए सर्दियों में खायें मेथी और तिल के लड्डू: Maithi-Til Laddu
Maithi-Til Laddu

जोड़ों के दर्द के लिए सर्दियों में खायें मेथी और तिल के लड्डू

कमर और जोड़ों के दर्द से परेशान रहने वाले लोगों के लिए तिल-मेथी के लड्डू किसी औषधि से कम नहीं हैं।

Maithi-Til Laddu: सर्दियों में अक्सर कमर दर्द और जोड़ों के दर्द की परेशानी होती है। दरअसल शरीर में  विटामिन और मिनरल्स की कमी से दर्द होने लगता है और ठंड की वजह से यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। जिनको गठिया, आर्थराइटिस या ऑस्टियोपोरोसिस की परेशानी है उन्हें ठंड में ज्यादा तकलीफ़ होती है। ऐसे में जोड़ों के दर्द से बचने के लिए आप मेथी और तिल के लड्डू का हर दिन सेवन कर सकते हैं। कमर और जोड़ों के दर्द से परेशान रहने वाले लोगों के लिए तिल-मेथी के लड्डू किसी औषधि से कम नहीं हैं।

सर्दियों में मेथी और तिल के लड्डू खाने से शरीर में गर्मी आती है और एनर्जी मिलती है ये लड्डू खाने में भी स्वादिष्ट लगते हैं और इनसे सेहत को भी बहुत से फायदे मिलते हैं। तिल की तासीर गर्म होती है इसलिए इन्हें खाने से शरीर गर्म रहता है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शिेयम, जिंक और सेलेनियम समेत कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव में फायदेमंद होते हैं। मेथी में आवश्यक पोषक विटामिन ए, बी, सी, आयरन,मैग्नीशियम,कैल्शियम, पोटैशियम, सोडियम, जिंक, फॉस्फोरस, फॉलिक एसिड पाए जाते हैं। है। यह हड्डियों को मज़बूती प्रदान करती है। चलिए आज हम आपको तिल और मेथी के लड्डू बनाने की रेसिपी बताते हैं-

Also read: पान का लड्डू कैसे बनाएं, यहां जानें आसान तरीका: Paan Special Laddu

तिल-मेथी के लड्डू बनाने के लिए सामग्री

Maithi-Til Laddu
Maithi and til laddu
  • मेथी दाना- 100 ग्राम
  • तिल- 100 ग्राम  
  • दूध- 1/2 लीटर 
  • गेहूं का आटा- 300 ग्राम 
  • घी – 100 ग्राम
  • गोंद -100 ग्राम
  • बादाम- 30-35
  • गुड़- 300 ग्राम
  • काली मिर्च- 8-10
  • सोंठ पाउडर-  2 टेबल स्पून
  • दालचीनी- 2
  • जायफल- 2

तिल-मेथी के लड्डू बनाने की विधि 

  • मेथी दाना को रोस्ट कर लें। ठंडा होने पर मिक्सर में पीस लें। पिसी हुई मेथी को 5-6 घंटे के लिए गरम दूध में भिगो दें। सफ़ेद तिल को रोस्ट करके पीस लें। बादाम, काली मिर्च, दाल चीनी, इलाइची और जायफल को कूट लें।
  • एक कड़ाही में घी डालकर भीगी हुई मेथी को मध्यम आंच पर इसे हल्का ब्राउन होने तक भून लें।आटे को घी में हल्का ब्राउन होने तक भून लें।
    कड़ाही में 1 चम्मच घी डाल कर गुड़ को पिघला लें। गुड़ में, सोंठ पाउडर, गोंद,कटे हुए बादाम, काली मिर्च, दालचीनी, जायफल और इलाइची डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    अब इसमें भुनी हुई मेथी, तिल, भुना आटा, भुना गोंद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 
    हाथों में थोड़ा सा घी लगाकर इससे अपनी पसंद के आकार के लड्डू बना लें। इन लड्डुओं को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। अब इन्हें किसी एअर टाइट डब्बे में भरकर रख लें।

तो, आप भी सर्दियों में कमर और जोड़ों के दर्द से बचने के लिए तिल-मेथी के लड्डू ज़रूर बनाकर रखें। आप हर दिन नाश्ते के समय एक लड्डू दूध के साथ खा सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...