रोजाना की बोरिंग दाल को इन 5 तरह के तड़के से बनाएं टेस्टी: Dal Tadka
Dal Tadka

रोजाना की बोरिंग दाल को इन 5 तरह के तड़के से बनाएं टेस्टी

चाहे आप किसी भी तरह की दाल खाएं, तड़के के बिना दाल अधूरी लगती है। लगभग हर भारतीय घर में, लोग दाल में तड़के के साथ स्वाद का तड़का जरूर लगाते हैं। जीरा से लेकर हींग तक, अलग-अलग सामग्रियां हैं जिनका उपयोग करके आप साधारण और फीकी दाल का स्वाद बढ़ा सकते हैं।

Dal Tadka: तड़का भारत में अमूमन हर खाने में लगता है। यह न केवल व्यंजन को एक क्लासी टच देता है बल्कि दाल के फीके स्वाद को भी बढ़ा देता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दाल-चावल हम सभी के लिए परम आरामदायक भोजन है और तड़का लगाने से इसका स्वाद चार गुना बढ़ जाता है। सिर्फ स्वाद ही नहीं, तड़का भी हमें फायदा पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। ज्यादातर तड़का घी, हींग, जीरा, लहसुन, करी पत्ता, सरसों आदि का उपयोग करके तैयार किया जाता है, जो भोजन के बेहतर पाचन में मदद करता हैं। तड़का दाल में एक अलग सुगंध जोड़ता है। साथ ही अपच और सूजन जैसी समस्याओं को भी दूर रखता है। यहां पर कुछ स्वादिष्ट तड़के हैं जिन्हें आप अपनी सिंपल उबली दाल में लगाकर और भी ज्यादा स्वादिष्ट बना सकती है।

ढाबा तड़का

Dal Tadka
Dhaba Style Dal Tadka

सामग्री

  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 बारिक कटा हुआ प्याज
  • 1 बारिक कटा हुआ टमाटर
  • 4-5 लहसुन की कुटी हुई कलियाँ
  • 1-2 कटी हुई हरी मिर्च
  • 1 सूखी लाल मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/4 चम्मच हींग
  • एक इंच कसा हुआ अदरक
  • 2 बड़े चम्मच घी
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला

विधि

  • ढाबा स्टाइल तड़का लगाने के लिए सबसे पहले पैन गर्म करें और उसमें घी डालें।
  • इसमें जीरा, हरी मिर्च, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर , अदरक और लहसुन डालें।
  • जब जीरा चटकने लगें और लहसुन भूरा होने लगे तो प्याज डालें।
  • जैसे ही आप देखें कि प्याज हल्का लाल हो गया है, तो इसमें टमाटर डालें।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए और इसमें धनिया पाउडर और गरम मसाला डालें।
  • अब थोड़ा सा पानी डालकर सभी चीजों को अच्छे से भून लें।
  • एक बार जब आप देखें कि टमाटर नरम हो जाए, तो अपनी पकी हुई दाल इसमें डालें।
  • दाल में एक उबाल आने के बाद गैस बंद करें दे।
  • इसे रोटी या चावल के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

कलौंजी तड़का

सामग्री

  • 1 सूखी लाल मिर्च
  • 1 बारिक कटा हुआ टमाटर
  • 1 चम्मच कलौंजी के बीज
  • 1 बड़ा चम्मच घी

विधि

  • गर्म पैन में घी डालें और उसमें कलौंजी के बीज डालें।
  • एक बार जब आप बीज फूटते लगे, तो इसमें लाल मिर्च और कटे हुए टमाटर डालें।
  • अब इसमें पकी हुई दाल डालें और एक उबाल आने के बाद गैस बंद करके सर्व करें।

सरसों का तड़का

Mustard Seed Tadka
Mustard Seed Tadka

सामग्री

  • 1 चम्मच सरसों के बीज
  • 1-2 सूखी लाल मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच इमली का गूदा
  • 1 बड़ा चम्मच घी

विधि

  • गरम पैन में घी डालें और धीरे से राई डालें।
  • जब राई फूटने लगें तो लाल मिर्च डालें।
  • तड़के में दाल डालें और खट्टा मीठा स्वाद लाने के लिए इमली के गूदे के साथ तड़का लगाएं।

जीरा-हींग तड़का

Jeera Hing Tadka
Jeera Hing Tadka

सामग्री

  • 1 चम्मच जीरा
  • 1/4 चम्मच हींग
  • 2 बड़े चम्मच घी

विधि

  • सबसे पहले पैन गर्म करें और उसमें घी डालें।
  • घी गर्म होने के बाद जीरा और हींग डालें।
  • जब जीरा और हींग तड़कने लगे तो इसमें दाल डालकर मिला लें।
  • तैयार है गरमागरम दाल।
  • यह सबसे तेज़ तड़के में से एक है जो अरहर दाल और मूंग दाल सहित अन्य दालों में स्वाद बढ़ा देता है।

साउथ इंडियन तड़का

South Indian Tadka
South Indian Tadka

सामग्री

  • एक मुट्ठी करी पत्ता
  • 1 /2 चम्मच हींग
  • 2 सूखी लाल मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1 कप बारिक कटा हुआ प्याज
  • 1 बड़ा चम्मच सांभर मसाला
  • 1 कप बारिक कटी हुई धनिया पत्ती

विधि

  • सबसे पहले पैन गर्म करें और इसमें घी डालें।
  • अब इसमें हींग, राई, सूखी लाल मिर्च, करी पत्ता डालें और इन्हें तड़कने दें।
  • अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
  • प्याज को सुनहरा भूरा होने तक मध्यम-उच्च आंच पर भूनें।
  • अब तड़के में 1 बड़ा चम्मच सांभर मसाला पाउडर डालें। मसाले को एक मिनट तक अच्छे से भून लीजिए।
  • पैन में 2-3 कलछी पकी हुई दाल डालिये और तड़के के साथ अच्छी तरह मिला दीजिये।
  • एक उबाल आने दें और इस मसाले को दाल के पके हुए बर्तन में मिला दें।
  • दाल को हरी धनिये की पत्तियों से सजाइये और आनंद लीजिये।