सर्व-2 तैयारी में समय-10 मिनट बनने का समय 20मिनट

सामग्री :

  • तोरी 2,
  • केट लीफ 100 ग्राम,
  • टुकड़े किये हुये फेटा चीज़ 200 ग्राम,
  • पुदीने की पत्तियां।

विधि :

  1. तोरी को छीलने वाले चाकू की मदद से छीलें और लंबे-लंबे रिवन के आकार में छील लें।
  2. एक बड़ी प्लेट में रॉकेट की पत्तियों से सजायें।
  3. छिले हुये तोरी के रिवन्स को प्लेट में रखें और फेटा चीज़
  4. और पुदीने के साथ गार्निश करें।