सर्व-2 तैयारी में समय-10 मिनट बनने का समय 20मिनट

सामग्री

  • मैदा 2 कप,
  • घी 2 चम्मच,
  • नमक स्वादानुसार,
  • बोनलेस चिकन (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 1 कप गाजर
  • 2 पत्तागोभी
  • 1 कप, थोड़ा सोडा,
  • मोमो स्टैण्ड,
  • काली मिर्च 1/2 चम्मच,
  • धनिया पत्ती।

विधिः

  1. गाजर और पत्तागोभी को महीन-महीन काट लें,
  2. चिकन के भी महीन टुकड़े कर लें।
  3. नमक, काली मिर्च, धनिया पत्ती मिला दें।
  4. मैदे में सोडा, नमक और घी का मोयन डालकर गूंद लें।
  5. अब मैदे की छोटी-छोटी लोई लेकर तैयार स्टफिंग भरती जायें और डिमसिम की शेप दें।
  6. भाप में पकाते हुए (मोमो स्टैंड पर ) सारे डिमसिम तैयार कर लें।
  7. लहसुन की चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।